Breaking News

हैदराबाद पुलिस ने 3 संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार, ISI से जुडे़ होने का आरोप

  • हैदराबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

  • 3 संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार

  • ISI से जुडे़ होने का आरोप

नेशनल डेस्क: तेलंगाना की राजधानी में हैदराबाद में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बीते दिन 3 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया। इन पकड़े गए संदिग्धों पर आरोप है कि उनके संपर्क पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से हैं और उनके इशारे पर शहर में फिदायीन हमले करने की योजना बना रहे थे।

junaid got fund from terrorist organisation:जुनैद पर आतंकी संगठन से पैसे  लेने का आरोप है

इन लोगों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मूसारामबाग के अब्दुल जाहिद (40), सईदाबाद के मोहम्मद समीउद्दीन (39) और हुमायूं नगर के माज हसन फारूक (29) के रूप में हुई है। आरोपी ने धमाकों और लोन वुल्फ हमलों सहित आतंकी कृत्यों को अंजाम देने की साजिश रची थी।

Three Terror Suspects With Isi Link Arrested With Four Hand Grenades In  Hyderabad – हैदराबाद : Isi से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, फिदायीन  हमले की फिराक में थे सभी, चार हैंड

पुलिस द्वारा एकत्र की गई प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जाहिद पहले हैदराबाद में कई आतंकवाद से संबंधित मामलों में शामिल था, जिसमें 2005 में हैदराबाद सिटी पुलिस कमिश्नर के टास्क फोर्स कार्यालय बेगमपेट पर आत्मघाती हमला भी शामिल था। वहीं, तीनों संदिग्ध आतंकी आईएसआई-एलईटी के तीन आकाओं फरहतुल्ला गौरी उर्फ एफजी, सिद्दीकी बिन उस्मान उर्फ रफीक उर्फ अबू हमजाला और अब्दुल मजीद उर्फ छोटू के नियमित संपर्क में था।

पुलिस ने ये सामान किया बरामद
हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सी वी आनंद ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि पुलिस ने इन सभी के पास से 4 हथगोले, 5 41,800 रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल जब्त की है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …