मुलायम सिंह यादव की रविवार को अचानक बिगड़ गई थी तबियत
सपा संरक्षक के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम
सीएम योगी ने लिया स्वास्थ्य का अपडेट
यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबियत रविवार को अचानक बिगड़ गई। उन्हें फौरन आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया। उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
मेदान्ता अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों से वार्ता कर पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी को उत्कृष्ट इलाज मुहैया कराने हेतु कहा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 2, 2022
डॉक्टरों के मुताबिक अगले 24 घंटे बेहद अहम
डॉक्टरों के मुताबिक, अगले 24 घंटे उनके हेल्थ के लिए बेहद अहम हैं और उनकी स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य का अपडेट लिया और उनकी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मेदांता अस्पताल के पीआऱओ ने कहा कि नेता जी को यूरिन संक्रमण के साथ ही ब्लड प्रेशर की समस्या काफी बढ़ गई थी। सांस लेने में तकलीफ के चलते सुबह आईसीयू में शिफ्ट किया गया था।
आज पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी से दूरभाष पर वार्ता कर उनके पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी का कुशल-क्षेम पूछा।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि उनको शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 2, 2022
गुरुग्राम पहुंचा सैफई परिवार
मुलायम सिंह यादव की तबियत खराब होने की खबर मिलते ही इटावा स्थित उनके पैतृक गांव सैफई में लोगों की बैचेनी बढ़ गई। गांव में रहने वाला उनका परिवार गुरूग्राम पहुंच चुका है। मुलायम के छोटे भाई अभयराम यादव भी पहुंच चुके हैं।
आदरणीय नेता जी आईसीयू में भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है।
आप सभी से विनम्र निवेदन है कि कृपया अस्पताल ना आएं।
नेताजी के स्वास्थ्य की जानकारी आप लोगों को समय समय पर दी जाती रहेगी।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 2, 2022
समर्थकों से अस्पताल न आने की अपील
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तबियत खराब होने के समाचार से उनके समर्थक परेशान हैं। सभी अपने प्रिय नेताजी के लिए दुआएं मांग रहे हैं। समर्थकों की भावनाओं को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने एक अपील जारी करते हुए उनसे अस्पताल न आने को कहा है। सपा की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया, आदरणीय नेताजी आईसीयू में भर्ती हैं। उनकी तबियत स्थिर है। आप सभी से विनम्र निवेदन है कि कृपया अस्पताल ना आएं। नेताजी के स्वास्थ्य की जानकारी आप लोगों को समय – समय पर दी जाएगी। सपा संरक्षक के तबियत बिगड़ने के बाद वाराणसी में हवन-पूजन शुरू हो गया है।
बता दें कि मुलायम सिंह यादव किडनी इन्फेक्शन, यूरिन इन्फेक्शन, लो ब्लड प्रेशर, सांस लेने में दिक्कत और कम ऑक्सीजन लेवल जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं।