अमित शाह ने वैष्णो देवी मंदिर में की पूजा
राजौरी में विपक्ष पर जमकर बरसे अमित शाह
शाह ने समुदाय के प्रतिनिधियों से की मुलाकत
नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दूसरी बार जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे हैं। अमित शाह ने आज सबसे पहले प्रसिद्ध वैष्णो माता मंदिर में पूजा – अर्चना की। बतौर गृह मंत्री उन्होंने पहली बार माता रानी के दर्शन किए। उन्होंने आज जम्मू में कई अहम परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
राजौरी में अमित शाह की रैली
अमित शाह में राजौरी में रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। मोदी – मोदी के नारे से गदगद शाह ने कहा, आपके ‘मोदी मोदी’ के नारे उन लोगों के जवाब हैं जो धारा 370 के खिलाफ थे और कह रहे थे कि अगर इसे खत्म किया गया तो खून-खराबा होगा।” उन्होंने आगे पूछा कि अगर अनुच्छेद 370 नहीं हटाया गया तो कोई आदिवासी आरक्षण क्यों होगा।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Union Home Minister Amit Shah offers prayers at the Mata Vaishno Devi Temple in Katra pic.twitter.com/NbP4WDN9pP
— ANI (@ANI) October 4, 2022
वहीं विवादित चुनावी परिसीमन पर शाह ने कहा, पहले परिसीमन उनके परिवारों के लिए ही किया जाता था, लेकिन नए परिसीमन के बाद पहाड़ी सीटों को बढ़ा दिया गया है। दरअसल पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती लगातार नए चुनावी परिसीमन को लेकर लगातार केंद्र पर हमलावर रही हैं।
शाह ने इन समुदाय के प्रतिनिधियों से की मुलाकत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार शाम ही जम्मू पहुंच गए थे। रात उन्होंने यहीं गुजारी। इससे पहले यहां बैठकों का दौर भी चला। अमित शाह ने डोगरा, बकरवाल, पहाड़ी समाज और सिख समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनकी बातों को सुना।
बता दें कि जम्मू कश्मीर के राजौरी, पुंछ, हंदवाड़ा और बारामूला में पहाड़ी लोगों की बड़ी आबादी है। इस समुदाय के लोग जम्मू कश्मीर के 5 जिलों की 10 विधानसभा सीटों पर मजबूत दखल रखते हैं। लंबे समय से इनकी मांग रही है कि इन्हें भी एसटी श्रेणी में शामिल किया जाए।