सीएम योगी से मिले टाटा समूह के चेयरमैन
उत्तर प्रदेश में निवेश करने की इच्छा जताई
2023 में होगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स का आयोजन
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने आज शुक्रवार को उनके सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर शिष्टाचार भेंट की। औद्योगिक समूह टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने अपनी इस भेंट के दौरान उत्तर प्रदेश के बदलते परिदृश्य पर खुलकर बात की। साथ ही उत्तर प्रदेश में निवेश के संकेत भी दिए। टाटा ग्रुप की हॉस्पिटैलिटी, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, डिफेंस, ऑटो मोबाइल, एविएशन के सेक्टर्स में है मजबूत उपस्थिति है। दरअसल, 2023 10 से 12 फरवरी से ग्लोबल इन्वेस्टर्स का आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होगा। जिसे लेकर टाटा संस ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर उत्तर प्रदेश में निवेश करने की इच्छा जताई है।
यह भी पढ़ें: UP news: ज्ञानवापी में कथित शिवलिंग के कार्बन डेटिंग का फैसला टला, 11 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई
वहीं इससे पहले यूके-इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूकेआईबीसी) के अध्यक्ष रिचर्ड हील्ड ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की, इस दौरान दोनों नेताओं ने राज्य में ब्रिटिश निवेश के तरीकों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर हुई बैठक के दौरान आदित्यनाथ ने इस बात पर प्रकाश डाला कि राज्य में ब्रिटिश कंपनियों को रक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी और डेयरी सहित किसी भी क्षेत्र में निवेश करने के पर्याप्त अवसर हैं।
बता दें कि इसके पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा चुके है कि, यूपी औद्योगिक निवेश के ड्रीम डेस्टिनेशन के रूप में उभर कर आया है। तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन अभूतपूर्व होगा। कंट्री पार्टनर बनाने के लिए नीदरलैंड, कनाडा, यूएसए, जापान, इजरायल, स्वीडन, थाईलैंड, फ्रांस और सिंगापुर के राजदूतों, उच्चायुक्तों से भी संवाद करने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने यह भी निर्देश दिए है कि, जीआईएस-2023 के सफल आयोजन के लिए अलग-अलग टीमें गठित की जाएं। सभी संबंधित विभाग युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दें। भारत सरकार से बात करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन लेते रहें। मुख्यमंत्री ने समिट से पहले लैंड बैंक को और विस्तार देने के निर्देश दिए ताकि जो भी निवेशक आएंगे, उन्हें निवेश के लिए भूमि की कोई समस्या न हो।
यह भी पढ़ें: Haircut according face : अपने चेहरे के अनुसार चुने हेयरस्टाइल, दिखेंगी स्टाइलिस्ट