सीबीआई के निशाने पर दिल्ली के डिप्टी सीएम
मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने भेजा समन
अरविंद केजरीवाल ने दि प्रतिक्रिया
सिसोदिया को बताया आज का भगत सिंह
दिल्ली डेस्क- दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia )सीबीआई (cbi) के निशाने पर है। एक बार फिर सिसोदिया को सीबीआई ने समन भेजा है और 17 अक्टूबर को पूछताछ के लिए मुख्यालय(headquarter) बुलाया है । इस मामले में राजनीति (politic )तेज होती नजर आ रही है । दिल्ली से सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal )ने भी इस समन (summon) को लेकर अपनी प्रतिक्रिया(reaction) दी है।
केजरावाल ने ट्वीट(tweet) कर तंज कसा और लिखा कि ‘जेल की सलाख़ें और फाँसी का फंदा भगत सिंह(Bhagat Singh) के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाये ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है।मनीष(Manish )और सत्येंद्र(Satyendra) आज के भगत सिंह है 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री (education minister )मिला जिसने ग़रीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी करोड़ों ग़रीबों की दुआएँ आपके साथ है’।
केजरीवाल के पहले मनीष सिसोदिया ने भी सीबीआई की तरफ से भेजे गए समन पर प्रतिक्रिया दी थी । उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि ‘मेरे घर पर 14 घंटे CBI रेड कराई, कुछ नहीं निकला. मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला। मेरे गाँव में इन्हें कुछ नहीं मिला।अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है. मैं जाऊँगा और पूरा सहयोग करूँगा। सत्यमेव जयते’।
आपको बता दें कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia )आबकारी नीती घोटाले (Excise Policy Scam )में फंसे हुए है ।उन पर इस मामले में कई गंभीर आरोप लगे है इस मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना(Lieutenant Governor VK Saxena) ने सीबीआई(Cbi) जांच की मांग की थी । जिसके चलते सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के आवास पर छापेमारी की ।
इस मामले को लेकर उपराज्यपाल(lieutenant governor) ने चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार (Chief Secretary Naresh Kumar) को भी निर्देश दिए थे । कहा था कि कि वो एक रिपोर्ट (report )जमा करके बताए कि नियमों की अवहेलना करते हुए नई आबकारी नीती (New Excise Policy )को तैयार करने ,उसे लागू करने और मनमर्जी से बदलाव करने की छूट में किन किन अफसरों की भूमिका रही ।वहीं इसी मामले में ईडी भी कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है । और अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है । बीते सोमवार को इसी सिलसिले में हैदराबाद के एक व्यापारी को भी गिरफ्तार किया था।