Breaking News
Manish Sisodia

Manish Sisodia: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को CBI ने भेजा समन, शराब घोटाला मामले में होगी पूछताछ

Manish Sisodia: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) को CBI की ओर से समन भेजा गया है। सीबीआई ने ये समन दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाला (excise policy scam) मामले में भेजा है। जिसके तहत उन्हें सीबीआई ने पूछताछ के लिए आज बुलाया है। सिसोदिया सुबह 11 बजे सीबीआई के ऑफिस पहुंचेंगे और उनके सवालों का सामना करेंगे। सीबीआई ने सवालों की लंबी लिस्ट तैयार की है।

Manish Sisodia

Manish Sisodia: ट्वीट कर जाहिर की प्रतिक्रिया

इस पूरे मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम ने रविवार को ट्वीट किया और कहा कि ‘मेरे घर पर 14 घंटे CBI रेड कराई, कुछ नहीं निकला। मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला। मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला। अब कल 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है। मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा। सत्यमेव जयते।’

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) और पार्टी के कुछ अन्य नेता कई बार यह बात कह चुके हैं कि जांच एजेंसियां कभी भी मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर सकती हैं। आबकारी घोटाले में मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगे हैं। ऐसे में सीबीआई के द्वारा दिल्ली के डिप्टी सीएम को भेजा गया यह समन काफी अहम है।

Manish Sisodia

Manish Sisodia: CBI द्वारा सिसोदिया के कई ठिकानों पर छापेमारी

दिल्ली के चर्चित शराब घोटाला मामले में अब तक तीन गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। बीते 19 अगस्त को शराब घोटाले में CBI ने दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के घर समेत दूसरे ठिकानों पर छापेमारी की थी। मनीष सिसोदिया पर जिन 3 धाराओं में केस दर्ज है, उनमें 2 धाराएं प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत आती हैं। इस मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम पर सीधे भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।

Manish Sisodia

Manish Sisodia: डिप्टी सीएम पर लगे थे भ्रष्टाचार के आरोप

जानकारी के मुताबिक नई शराब नीति को लेकर 22 जुलाई को दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI जांच की मांग की थी। सक्सेना ने केजरीवाल सरकार के मंत्री सिसोदिया पर नियमों को नजरअंदाज कर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए थे।

वहीं BJP ने केजरीवाल सरकार पर नए टेंडर के बाद गलत तरीके से शराब ठेकेदारों के 144 करोड़ माफ करने के आरोप लगाए थे। इस बेहद ही गंभीर मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली, महाराष्ट्र, समेत 6 राज्यों में छापेमारी भी की थी।

अब देखना होगा कि ईमानदारी का दम भरने वाली आप पार्टी के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सीबीआई के सवालों से पाक साफ निकल पाते हैं या नहीं।

 

 

 

About Mansi Sahu

Check Also

नीति आयोग की बैठक से दूर रहेंगे नीतीश, ममता और केजरीवाल

नीति आयोग की बैठक से दूर रहेंगे नीतीश ममता और केजरीवाल विपक्षी एकजुटता 27 मई …