प्रिंस की अमेरिका को धमकी
पश्चिमी देशों को जिहाद की धमकी
सउदी अरब के प्रिंस का वीडियो वायरल
OPEC+ के फैसले से अमेरिका नाराज
नेशनल डेस्क: सउदी अरब के प्रिंस (Arab Prince) ने पश्चिमी देशों (Western Countries) को धमकी दी है। सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के कजिन सऊद अल शालान (Saud Al Shalan) ने अमेरिका का बिना नाम लिए धमकी दी। सऊद अल शालान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
OPEC+ के फैसले से अमेरिका नाराज
तेल निर्यातक देशों (Oil Exporter Countries) का एक संगठन है ओपेक प्लस। ओपेक प्लस (The Organization of the Petroleum Exporting Countries Plus) ने तेल उत्पादन में कटौती का फैलसा किया जिसके बाद से अमेरिका (America) नाराज है। सउदी अरब (Saudi Arabia) के प्रिंस के बयान के बाद से अमेरिका और सऊदी अरब के रिश्तों बीच कड़वाहट सामने आ गई है। अमेरिका इस फैसले को रूस-यूक्रेन युद्ध से जोड़ कर देख रहा है। अमेरिका का कहना है कि रूस को फायदा होगा, जो यूक्रेन में तबाही मचा रहा है।
सऊदी अरब की सफाई
हालांकि, सऊदी अरब ने इस मामले में अपनी सफाई पेश की है। लेकिन इस बीच सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Mohammed bin Salman) के कजिन सऊद अल शालान के बयान से खलबली मच गई है। उन्होंने अमेरिका का बिना नाम लिए पश्चिमी देशों को धमकी दी।
प्रिंस ने दी अमेरिका को चुनौती
वकील अब्दुल्लाह के मुताबिक, अमेरिका को चुनौती देने वाले सऊद अल शालान सऊदी अरब के फाउंडर किंग अब्दुलअजीज (King Abdulaziz) के पोते हैं। शालान के बयान की टाइमिंग भी अहम है। शालान का बयान तब आया है जब अमेरिका ओपेक के फैसले को लेकर लगातार तीखी टिप्पणी कर रहा है।
ओपेक प्लस (OPEC+) ने तेल उत्पादन में कटौती का फैसला किया है। ओपेक प्लस के फैसलों से अमेरिका बौखला गया है। अमेरिका लगातार सउदी अरब पर हमला कर रहा है। अमेरिका इस फैसले को रूस के लिए फायदेमंद बता रहा है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US Presdient Joe Biden) के सउदी अरब के दौरे से कई उम्मीद जताई जा रही थी, जो अब खत्म होती नजर आ रही है। प्रिंस सऊद अल शालान के बयान के बाद से अमेरिका की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।