देवरिया और गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी
तीन दिवसीय कृषि मेला का करेंगे उद्घाटन
करोड़ों की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात
लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को देवरिया और गोरखपुर के दौरे पर रहेंगे। जहां सीएम योगी करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात जनपद वासियों को देंगे। सीएम योगी 1.10 बजे लखनऊ से देवरिया के लिए रवाना होंगे। जहां देवरिया के पथरदेवा स्थित नरेंद्र देव इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में जनसंघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व. रविंद्र किशोर शाही की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय कृषि मेला का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पथरदेवा में राजकीय डिग्री कालेज में 100 बेड का हास्टल व बैडमिंटन कोर्ट व देवरिया, सलेमपुर, रुद्रपुर, भाटपाररानी सहित अन्य विकास कार्यों सहित कुल 477 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर विकास कार्यों की सौगात देंगे।
यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal 18 Oct 2022: जानें कैसा बीतेगा आपका आज का दिन
इसके साथ ही सीएम योगी विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र वितरित करेंगे। इसके पश्चात जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3.30 बजे कार्यक्रम स्थल से कार द्वारा हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से 3.35 बजे हेलीकाप्टर द्वारा गोरखपुर सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे। जहां सीएम योगी गोरखपुर को दो दिन में तीन अरब रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। मंगलवार शाम चार बजे मुख्यमंत्री नगर निगम परिसर में नगर निगम की 215 करोड़ 97 लाख और गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की 62 करोड़ 84 लाख रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
बुधवार को मुख्यमंत्री 20 करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से तैयार उनवल बाइपास को जनता को समर्पित करेंगे। यहां वह दो करोड़ 12 लाख रुपये की लागात से बने उनवल नगर पंचायत भवन का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री नगर निगम की 226 और जीडीए की 54 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इनमें 209 करोड़ 88 लाख रुपये की नगर निगम की 188 विकास योजनाओं का शिलान्यास और छह करोड़ नौ लाख रुपये के 38 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। 6.09 करोड़ रुपये के 38 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। जीडीए के कार्यों की लागत 62 करोड़ 84 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें: श्रीकांत त्यागी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत, मिली जमानत