21 अक्टूबर को उत्तराखंड के दौरे पर रवाना होंगे पीएम मोदी
दो धाम केदारनाथ और बद्रीनाथ जाएंगे पीएम मोदी
3400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को उत्तराखंड के दौरे पर रवाना होंगे। इस दौरान वे केदारनाथ और बद्रीनाथ जाएंगे। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी उत्तराखंड को करोड़ों की सौगात देंगे।
पीएम मोदी के कार्यक्रम का शेड्यूल
- 21 अक्टूबर को पीएम मोदी केदारनाथ आएंगे।
- सुबह करीब 8.30 बजे पीएम मोदी दर्शन और पूजन करेंगे।
- सुबह 9 बजे केदारनाथ रोप-वे का शिलान्यास करेंगे।
- सुबह 9.10 बजे शंकाराचार्य समाधि दर्शन कार्यक्रम।
- सुबह 9.25 बजे मंदाकिनी आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे व मजदूरों से बात करेंगे।
- सुबह 9.45 बजे सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे।
- इसके बाद पीएम मोदी श्रमजीवियों से मुलाकात भी करेंगे।
- इसके बाद बद्रीनाथ के लिए पीएम मोदी प्रस्थान करेंगे।
- सुबह करीब 11.25 बजे बद्रीनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे।
- सुबह 11.30 बजे बद्रीनाथ मंदिर में पीएम मोदी पूजा अर्चना करेंगे।
- दोपहर करीब 12.05 बजे पीएम मोदी साकेत चौक जाएंगे।
- पीएम मोदी निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
- 2 बजे बद्रीनाथ रोप-वे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे।
- शाम 5 बजे पीएम मोदी एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- इसके बाद पीएम मोदी बदरीनाथ में रात्रि विश्राम करेंगे।
22 अक्टूबर का पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम
- सुबह करीब 7.15 बजे होटल से बद्रीनाथ हेलीपैड जाएंगे।
- सुबह 7.25 बजे हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना होंगे।
3400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
इन दोनों तीर्थस्थानों पर पूजा करने के साथ – साथ करीब 3400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान पूर्व से चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लेंगे। पीएमओ ने पीएम मोदी के दौरे की विस्तृत जानकारी दी है।
पीएमओ के मुताबिक, करीब दो बजे बद्रीनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद वो ‘‘अराइवल प्लाजा’’ और झीलों के विकास कार्य की समीक्षा भी करेंगे। बद्रीनाथ रोपवे परियोजना को तकरीबन 2430 करोड़ रूपये में विकसित किया जाएगा। ये इको फ्रैंडली होगा और इनसे यात्रा करना सुलभ और सुरक्षित भी होगा। प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान करीब 1000 हजार करोड़ रूपये की परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी जाएगी।
मंदिर में मुस्लिमों से पढ़वाई गयी हनुमान चालीसा और फिर क्या हुआ नीचे वीडियो में देखें
मनोरंजन ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
व्यापार की ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
खेल की ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
धर्म व ज्योतिष की ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
मोबाइल व तकनीकी की सबसे सटीक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
दादी नानी के नुस्खों से अपने शरीर का रक्खें ख्याल – यहाँ क्लिक करें
घरेलू नुस्खों से अपने आपको कैसे रक्खें स्वस्थ्य – जानने के लिए यहाँ क्लिक करें