मुंबई में कई जगह बम धमाकों की मिली धमकी
धमकी मिलने पर अलर्ट मोड पर पुलिस
पिछले माह भी दी गई थी धमकी
नेशनल डेस्क: दिवाली से पहले मुंबई अलर्ट मोड पर हो गई है। दरअसल, बीते दिन मुंबई पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल करके शहर में कई जगह बम धमाकों की धमकी दी। पुलिस को धमकी भरी कॉल आने के बाद हड़कंप मच गया और कॉलर का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
इन जगहों पर बम धमाकों की धमकी
मिली जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112 पर एक फोन आया था, इसमें कहा गया कि मुंबई में 3 जगह बम धमाके होने वाले हैं। कॉलर ने दावा किया कि मुंबई के इनफिनिटी मॉल अंधेरी, PVR मॉल जुहू और सहारा होटल एयरपोर्ट में बम धमाके होने वाले हैं। इसके बाद तुरंत ही पुलिस ने तीनों जगह सुरक्षा बढ़ा दी और इन स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। धमकी देने वाले अज्ञात कॉलर की तलाश की जा रही है।
पिछले माह भी दी गई थी धमकी
इससे पहले 23 सितंबर को भी मुंबई में बम धमाकों के धमकी भरे कॉल किए गए थे। सांताक्रूज इलाके के कई लोगों को फोन कर इस आशय की धमकी दी गई थी। तब भी मुंबई पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भादंवि की धारा 506 के तहत केस दर्ज किया था।
बता दें कि दिवाली से पहले देशभर के तमाम शहरों के बाजार लोगों से भरे होते हैं। ऐसे में किसी धमकी की सूचना मिलने पर पुलिस और एजेंसियां काफी गंभीरता से लेती है और गहन जांच होती है। सुरक्षा के लिहाज से हर जगह जवानों की तैनाती की गई है और इस दौरान खासतौर पर एयरपोर्ट, मॉल और रेलवे स्टेशनों पर खास नजर बनाई हुई है। ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।