नोएडा में सोसायटी के चुनाव पर विवाद
गार्ड्स और रेजिडेंट में जमकर मारपीट
घटना का वीडियो आया सामने
यूपी डेस्क: नोएडा में सोसायटी के चुनाव को लेकर गार्ड्स और रहवासियों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में कई महिलाएं भी घायल हुई हैं। घटना का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें महिला रहवासियों और महिल गार्ड्स को आपस में भिड़ते हुए देखा जा रहा है। मामला सेक्टर 78 हाइड पार्क सोसायटी का है। यहां अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) के चुनाव को लेकर काफी बवाल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, हाइड पार्क सोसायटी में कई दिनों से अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) को लेकर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था। सोसायटी के लोगों का आरोप है कि बिना चुनाव के पुरानी एओए की टीम ने खुद को निर्विरोध दोबारा चुन लिया। सोसायटी के रहवासियों ने इसका बहिष्कार करते हुए दोबारा चुनाव करवाए। चुनाव में एओए की एक नई टीम जीतकर आई।
#WATCH | UP: Two groups of people supporting different candidates for post of Apartment Owners Association President of Noida’s Hyde Park society got into a clash yesterday. 2 women had minor injuries. Complaint registered, 2 guards detained: DCP Noida
(Vid source: Viral video) pic.twitter.com/SCHfwwM9w9
— ANI (@ANI) October 21, 2022
गुरूवार को नई टीम की जनरल बॉडी की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें अचानक सोसायटी के महिला एवं पुरूष गार्ड्स पहुंच गए। उनके पहुंचते ही वहां बवाल खड़ा हो गया। सोसायटी के लोगों का कहना है कि बैठक के दौरान वहां पहुंचे गार्ड्स मारपीट करने लगे और वहां से जबरदस्ती हटाने की कोशिश की।
पुराने एओए पर हमले करवाने का आरोप
सोसायटी के लोगों ने इस घटना के लिए एओए की पुरानी टीम को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि एओए की पुरानी टीम द्वारा गार्ड्स के जरिए सोसायटी के लोगों पर हमला करवाया जा रहा है। मामला पुलिस तक पहुंच चुका है। रहवासियों ने गार्ड्स और पूर्व एओए की टीम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मारपीट में जो महिलाएं चोटिल हुई हैं, उन्हें मेडिकल के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना की जांच कर मामले में उचित कार्रवाई करने की बात कही है।