T20 विश्व कप में एक और बड़ा उलटफेर
वेस्टइंडीज हुआ विश्वकप से बाहर
सुपर 12 में पहुंचा आयरलैंड
खेल डेस्क: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शुक्रवार 21 अक्टूबर को बड़ा उलटफेर हुआ। वेस्टइंडीज सुपर-12 के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई और विश्वकप से बाहर हो गई। वहीं, इस जीत के साथ ही आयरलैंड ने ग्रुप बी से सुपर-12 चरण में जगह बनाई।
वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप 2022 में ग्रुप स्टेज में 3 मैच खेले, जिनमें से वह सिर्फ एक ही जीत पाया। आयरलैंड ने 3 में से 2 मैच जीतकर अगले चरण के लिए क्वालिफाई किया। होबार्ट के बेलेरिव ओवल मैदान पर खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 146 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड ने 17.3 ओवर में एक विकेट पर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया।
पॉल स्टर्लिंग ने बनाए 48 गेंद में नाबाद 66 रन
आयरलैंड की ओर से ओपनर पॉल स्टर्लिंग ने 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 48 गेंद में नाबाद 66 रन की पारी खेली। विकेटकीपर लोर्कन टकर 35 गेंद में 45 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 60 गेंद में 77 रन की नाबाद साझेदारी की। कप्तान एंड्रयू बालबर्नी 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 23 गेंद में 37 रन बनाकर अकील होसेन का शिकार बने।
वेस्टइंडीज की बैटिंग रही सुस्त
इससे पहले वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की। लेकिन सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स महज 1 रन बनाकर चलता हो गए। इसके अलावा जॉनसन चार्ल्स भी 24 रन बना पाए। एविन लुइस ने 13 रनों की पारी खेली। इसके बाद वेस्टइंडीज की पारी को संभाला ब्रैंडन किंग ने जिन्होंने नाबाद 62 रन बनाए और 147 रनों का लक्ष्य दूसरी टीम को देने में मदद की।
आयरलैंड की गेंदबाजी
आयरलैंड की ओर से गैरेथ डेलानी ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। सिमी सिंह ने 2 ओवर में 11 रन दिए और एक विकेट भी झटका। बैरी मैककार्थी भी एक विकेट लेने में सफल रहे।