दीपोत्सव को लेकर पीएम मोदी का अयोध्या में आगमन
प्रशासन ने आयोध्या में जारी किया रूट डायवर्ट
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
यूपी डेस्क: दीपोत्सव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर अयोध्या की सड़कें 1 दिन पहले से ही चकाचौंध हो गई हैं। वहीं, प्रशासन ने कल 8:00 बजे से आयोध्या में रूट डायवर्ट को लेकर आदेश जारी किए हैं। लेकिन अयोध्या में राम की पैड़ी पूरी तरीके से सील कर दी गई है। वहीं, राम की पैड़ी पर दीया बिछाने का काम भी शुरू हो गया है।
अयोध्या धाम में ये मार्ग रहेंगे प्रतिबन्धित
- लकड़मंडी चौराहा से पुराना सरयू पुल नयाघाट की तरफ से मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा।
- साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर से नयाघाट, पुराना सरयू पुल होकर गोण्डा की तरफ।
- बालूघाट चौराहा से रामघाट चौराहे की तरफ।
- परमा एकेडमी गली से हनुमानगढ़ी की तरफ।
- विद्याकुण्ड से जैन मन्दिर की तरफ।
- गुप्ता होटल से टेढ़ी बाजार की तरफ।
- टेढ़ी बाजार से श्रीराम अस्पताल तिराहा की तरफ।
- रामघाट चौराहे से दीनबन्धु आँख अस्पताल तिराहा की तरफ।
अयोध्या धाम में ये मार्ग रहेंगे चालू
- लकड़मंड़ी चौराहा से बस्ती बाईपास की तरफ।
- बस्ती बाईपास से अपने गन्तव्य को जाए।
- बूथ नं0 4 से साथी तिराहा होते हुए जाएं।
- काशीराम कालोनी होकर आशिफबाग परिक्रमा मार्ग।
- आशिफबाग से परिक्रमा मार्ग होकर बूथ नं0 4 से बाईपास।
- गुप्ता होटल से गैस गोदाम होते हुए अयोध्या के निवासी, गुप्ता होटल से परिक्रमा मार्ग होकर महोबरा चौराहे से बाईपास।
- लंगडवीर चौराहा से कोल डिपो होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें।
- काशीराम कालोनी होकर परिक्रमा मार्ग होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगे
श्रीराम अस्पताल जाने वाले एम्बुलेन्स का इन इलाकों में मार्ग रहेगा प्रतिबन्धित
- साकेत पेट्रोल पम्प से नयाघाट की तरफ
- पोस्ट आफिस चौराहा से श्रीराम अस्पताल की तरफ
एम्बुलेन्स आने के लिए चालू इलाके
- साकेत पेट्रोल पम्प से महोबरा बाईपास से वाया महोबरा चौराहा, रानोपाली रेलवे क्रासिंग, टेढ़ी बाजार होते हुए श्रीराम अस्पताल गेट नम्बर 01 से प्रवेश करेगें।
- पोस्ट आफिस चौराहा से अशर्फी भवन, कटरा चौकी, टेढी बाजार होते हुए श्रीराम अस्पताल गेट नम्बर 01 से प्रवेश करेगें।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
इसी प्रकार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सीओ स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगा कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के साथ दीपोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस फोर्स का इंतजाम किया गया है। अयोध्या के चारों तरफ गुप्तचर एजेंसियां सक्रिय हैं। प्रधानमंत्री के आगमन के बाद और उनके जानें तक पूरी अयोध्या का आवागमन पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगा। कार्यक्रम स्थलों पर केवल जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए पास धारक व्यक्ति समय के पूर्व पहुंच पाएंगे।