T20 World Cup: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मेलबर्न में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच से कुछ घंटे पहले बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में भेजने का फैसला नहीं किया है तो टीम को ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच नहीं खेलना चाहिए।
AIMIM प्रमुख बोले
इसी क्रम में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, “अब आप कल पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच क्यों खेल रहे हैं? हमारी टीम पाकिस्तान नहीं जाएंगी, लेकिन हम उनके साथ ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे। क्या होगा दि आप पाकिस्तान के साथ हम नहीं खेलेंगे? 2,000 करोड़ रुपये का नुकसान? लेकिन क्या यह ज्यादा मायने रखता है?
मत खेलो (क्रिकेट) पाकिस्तान के साथ, क्या क्रिकेट मैच भारत से बढ़ कर है? पाकिस्तान को नहीं जाएंगे मगर ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे… वाह क्या मोहब्बत है😂🙈 – Barrister @asadowaisi pic.twitter.com/yex4GKE0DG
— AIMIM (@aimim_national) October 22, 2022
ओवैसी ने बीसीसीआई सचिव जय शाह की घोषणा का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को धक्का लगा।
जीत में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का योगदान
असदुद्दीन ओवैसी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि भारत 23 अक्टूबर को मैच जीत जाए। इस जीत में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का पूरा योगदान हो। और साथ ही उन्होंने कहा कि अगर भारत मैच हार जाता है तो फिर टीम में मौजूद मुस्लिम खिलाड़ियों को ट्रोल किया जाता है।