चीन में सियासी ड्रामा
शी जिनपिंग की तानाशाही
पूर्व राष्ट्रपति को जबरन निकाला
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इंटरनेशनल डेस्क: चीन (China) में इस वक्त भारी राजनीतिक घमासान (Political Turmoil) मचा हुआ है। कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) की 20वीं कांग्रेस (Congress) में शी जिनपिंग (Xi Jinping) की तीसरी बार ताजपोशी के दौरान भारी बवाल हो गया। बैठक में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (China President Xi Jinping) के बगल में बैठे हू जिन्ताओ (Hu Jintao) को जबरन हटा दिया गया। वहीं, शी जिनपिंग ने चीन के पीएम ली कचीयांग (Li Keqiang) को भी सेंट्रल कमिटी (Central Commitee) से बाहर कर दिया।
ये भी पढ़ें: अमित शाह आज मना रहे अपना 58वां जन्मदिन, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी बधाई
ताजपोशी के दौरान सियासी ड्रामा
चीन में कम्युनिस्ट पार्टी (Chinese Communist Party ) की 20वीं कांग्रेस में शी जिनपिंग की तीसरी बार ताजपोशी (Coronation) हो रही है। इस दौरान भारी सियासी ड्रामा (Political Drama) देखने को मिला। चीन के पूर्व राष्ट्रपति हू जिन्ताओ को जबरन बाहर निकाल दिया गया। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है।
पूर्व राष्ट्रपति को बाहर निकाला
हू जिंताओ चीन के पूर्व राष्ट्रपति और वरिष्ठ नेता हैं। 79 साल के नेता का वीडियो वायरल हो रहा है। हू जिंताओ ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल (Great Hall of the People) के मुख्य सभागार में मंच पर शी जिनपिंग के बगल में बैठे थे। इस दौरान दो शख्सों ने उनसे कुछ बात की फिर बाहर ले गए। हालांकि, माजरा क्या है यह साफ नहीं हो पाया है।
ये भी पढ़ें: मेलबर्न में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच से पहले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दिया बड़ा बयान
पीएम ली कमिटी से बाहर
वहीं, शी जिनपिंग के कट्टर विरोधी प्रधानमंत्री ली कचीयांग पर भी पार्टी कांग्रेस ने ऐक्शन लिया है। कचीयांग को सेंट्रल कमिटी से बाहर कर दिया गया है। इस तरह शी जिनपिंग के बाद पार्टी में दूसरे नंबर के नेता को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।