लखनऊ में प्रशासन ने 20 जगहों पर पटाखों के बाजार लगाने की दी अनुमति
20 स्थानों पर लग सकती हैं 500 पटाखे की दुकानें
दुकान के लिए 900 दुकानदारों ने किया था आवेदन
यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस बार दिवाली के त्योहार पर शहर में पटाखों की दुकान लगाने का लेकर प्रशासन की ओर से कुल 20 जगहों पर 4 दिनों के अस्थाई बाजार लगाने की अनुमति दी है। शहर के इन 20 स्थानों पर कुल 500 पटाखे की दुकानें लग सकती हैं।
ये भी पढ़ें :- Deepotsav 2022: दिवाली से पहले पीएम मोदी आज आएंगे अयोध्या, दीपोत्सव समारोह की करेंगे शुरुआत
साथ में प्रशासन ने व्यापारियों को टीन शेड में पटाखे की दुकान लगाने के लिए कहा गया है। साथ में ये भी निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक दुकान पर 200 लीटर पानी रखना अनिवार्य है। इसके अलावा लाल बाल्टी में बालू की व्यवस्था होनी चाहिए। दुकान के आसपास धूम्रपान निषेध कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें :- Prayagraj News: भारत और पाक के बीच महा मुकाबला से पहले दुआओं का दौर, इंडिया की जीत के लिए युवा खिलाड़ियों ने की पूजा
इन 20 जगहों पर लगेंगी पटाखों की बाजार
- विकासनगर मिनी स्टेडियम
- केंद्रीय विद्यालय के सामने सेक्टर 5 अलीगंज
- बेहटा बाजार गुडंबा
- केशव नगर मड़ियांव
- राजकीय इंटर कॉलेज मैदान महानगर
- रामाधीन सिंह लान बाबूगंज
- पुराना गोमती मोटर मैदान, हसनगंज
- काकोरी कस्बा
- आम्रपाली योजना, दुबग्गा
- हरदोई बाईपास, दुबग्गा
- बुद्धेश्वर आम का बाग, पारा
- बुद्धेश्वर मंदिर के पास, पारा
- खून कुंन जी डिग्री कॉलेज चौक
- डीएवी कालेज, नाका, ऐशबाग
- पक्का पुल बंदे के पास मदेहगंज
- विनय खंड, गोमती नगर
- राम भरोसे मैकू लाल इंटर कॉलेज मैदान, पीजीआई
- हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज, कैंट
- विनीत खंड पानी टंकी, गोमती नगर
- सैनिक ग्राउंड, सरोजनी नगर
- रामलीला मैदान, पुराना किला, हुसैनगंज
इन जगहों पर जिन्हें भी दुकान लगाने की अनुमति दी जा रही है, उन्हें सुरक्षित सभी इंतज़ामात करने की हिदायत भी दी जा रही है।
शहर में दुकान के लिए 900 दुकानदारों ने दिया आवेदन
बता दें कि शहर में पटाखों की दुकान के लिए कुल 900 दुकानदारों ने आवेदन किया था। जिसमें अधिकतर लोगों को अस्थाई लाइसेंस प्रदान कर दिया गया है। इसके अलावा अगर कोई पटाखे की दुकान लगाना चाहता है तो इसके लिए वह JCP Law and order के ऑफिस में आवेदन करना होगा।
ये भी पढ़ें :- Rewa Road Accident: रीवा सड़क हादसे पर पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान