मूसेवाला गांव में नहीं मनेगी दिवाली
इंसाफ नहीं मिलने से दुखी परिजन
दिवाली पर निकाले जाएंगे कैंडल मार्च
मां ने खो दी इंसाफ की उम्मीद
नेशनल डेस्क: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moosewala) के गांव में इस बार दिवाली (Diwali 2022) नहीं मनाई जा रही है। मूसेवाला के परिजन और गांव वाले इंसाफ (Justice) नहीं मिलने से दुखी हैं। मूसेवाला के चाहने वाले में रोष है जिसकी वजह से गांव में काली दिवाली (Black Diwali) मनाई जाएगी। गांव की तरफ से गुरुद्वारा साहिब (Gurudwara) से दिपावली नहीं मनाने की घोषणा की गई है।
गांव में नहीं मनेगी दिवाली
गांव के पूर्व सरपंच बलविंद्र सिंह सिद्धू और सिद्धू मूसेवाला के ताया चमकौर सिंह सिद्धू ने कहा कि इस बार गांव में दीपावली नहीं मनाई जाएगी। गांव के दुकानदार दिवाली के लिए पटाखे या मिठाई (Sweets & Cracker) तक नहीं लाए हैं। गांव वालों का कहना है कि सिद्धू मूसेवाला पंजाबियों और गांव का मान था।
ये भी पढ़ें: गांधी परिवार की बढ़ी मुश्किलें, केंद्र सरकार ने राजीव गांधी फाउंडेशन का लाइसेंस किया रद्द
निकाले जाएंगे कैंडल मार्च
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से गांव वालों में काफी आक्रोश है। मूसेवाला की समाधि पर आज भी कई लोग नमन करते हैं। इस बार गांव में काली दिवाली मनाई जाएगी। सिद्धू मूसेवाला के इंसाफ के लिए कैंडल मार्च (Candle March) निकाले जाएंगे।
गोली मारकर की थी हत्या
बता दें कि, इसी साल 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) और गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) के इशारे पर शार्प शूटरों ने गोलियां बरसाकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की थी।
ये भी पढ़ें: जॉर्जिया मेलोनी बनी इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री, द्वितीय विश्व युद्ध के बाद इटली में धुर दक्षिणपंथी सरकार
मां ने खो दी इंसाफ की उम्मीद
सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर इंसाफ न मिलने से दुखी हैं। उन्होंने कहा था कि हमें किसी सरकार और पुलिस से इंसाफ मिलने की उम्मीद नही रही हैं। पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी बलतेज पन्नू ने सिद्धू की सुरक्षा के मामले को लीक किया, उस पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई।