जानें किस दिन भाई दूज मनाना रहेगा शुभ
भाई को तिलक करने का शुभ मुहूर्त
भाई दूज का पर्व दो दिन को मनाया जाएगा
Bhai Dooj 2022 Date and Shubh Muhurat: दिवाली के मौके पर हिन्दू धर्म में हर साल 2 दिन के बाद भाई दूज मनाई जाती है। लेकिन इस साल सूर्य ग्रहण के कारण दिवाली के बाद सभी त्योहारों के तिथियां आगे बढ़ गई हैं। भाई दूज का त्योहार हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को मनाया जाता है। बता दे भाई दूज के मौके पर बहन भाई के माथे पर टीका करती है।
भाई दूज के दिन आरती उतारकर भाई की लंबी आयु की कामना करती है। दरअसल हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि भाई दूज के दिन भाई अगर बहनों के घर भोजन करें तो भाई की उम्र बढ़ती है। इस साल सूर्य ग्रहण के कारण भाई दूज के त्योहार की तिथियों को लेकर उलझन की स्थिति बनी हुई है। वहीं, ज्योतिषाचार्यों की मानें तो इस साल भाई दूज का पर्व दो दिन यानी 26 और 27 अक्तूबर को मनाया जाएगा।
बता दे इस साल भाई दूज का त्योहार 26 अक्टूबर, बुधवार को ही मनाया जा रहा है। बता दे ऐसे में गोवर्धन पूजा और भाई दूज एक ही दिन पड़ रहे हैं। वहीं पंचांग के मुताबिक, द्वितीया तिथि 26 अक्टूबर की दोपहर 02.42 पर शुरू हो रही है और 27 अक्टूबर की दोपहर 12.45 पर समाप्त हो रही है। तो ऐसे में कुछ लोग कल यानी 27 अक्टूबर को भी भाई दूज का त्योहार मनाएंगे। बता दे कि भाई दूज को भतरु द्वितीया या भाऊ बीज भी कहा जाता है। इस दिन बहनें भाइयों को घर पर आमंत्रित कर भाई को तिलक करती हैं और भोजन कराती हैं। वहीं ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस बार भाई दूज पर सर्वार्थ सिद्धि समेत तीन शुभ योग बन रहे हैं।
पौराणिक कथाओं के अनुसार बहन यमुना के निवेदन पर यमराज उनके घर पहुंचे थे। दरअसल वह दिन कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि ही थी। भाई यमराज को देखकर यमुना बेहद खुश हो गई थीं और स्वागत सत्कार और भोजन से प्रसन्न यमराज ने अपनी बहन यमुना से वरदान मांगने को कहा। तब इसपर यमुना ने उनसे वादा लिया कि वह हर साल घर आएंगे और यम ने बहन को यह वरदान दे दिया।तब से भाई दूज का यह त्योहार धूमधाम से मनाया जाने लगा।
भाई को तिलक करने का शुभ मुहूर्त
आज दोपहर 1.18 से लेकर 3.33 तक बहनें अपने भाइयों को तिलक लगा सकती हैं। दरअसल भाई दूज पर तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त 2 घंटे 15 मिनट तक चलेगा। वहीं 27 अक्टूबर की दोपहर 12.11 से लेकर 28 अक्टूबर की सुबह 6.30 तक रहेंगे।