छठ पूजा को लेकर रेलवे ने किया खास इंतजाम
छठ पूजा के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन
सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने दी जानकारी
प्रयागराज: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने और आने वाले यात्रियों के लिए नार्थ सेंट्रल रेलवे ने भी खास तैयारी की है। छठ पर्व को देखते हुए नार्थ सेंट्रल रेलवे से 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेन ओरीजिनेट कर चलाई जा रही है। इसके साथ ही एनसीआर से ओरिजनेट होने वाली ट्रेनों में 29 एक्स्ट्रा बोगी लगाए गए हैं। ये ट्रेने लगभग ढ़ाई सौ फेरे लगाएंगी। साथ ही यात्रियों को टिकट लेने में कोई समस्या न हो इसके लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए हैं। यात्रियों को खाने पीने की कोई समस्या न हो इसलिए खानपान यूनिट को 24 घंटे खुले रहने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Bird Flu In Kerala: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम पहुंची केरल, 20,000 से अधिक पक्षियों को मारने का लिया फैसला
साथ ही हर खानपान की स्टाल पर बोतलबंद पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर नार्थ सेंट्रल रेलवे ने 788 आरपीएफ, 85 आरपीएसएफ, 514 जीआरपी और 128 सिविल पुलिस को मिलाकर 1515 फोर्स की तैनाती की गई है। सीपीआरओ नॉर्थ सेंट्रल रेलवे हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार टिकट चेकिंग स्टाफ को निर्देश दिया गया है कि वह सिर्फ टिकट ही नहीं चेक करेंगे बल्कि रेल यात्रियों को गाइड भी करेंगे। रेल यात्रियों को अगर ट्रेन से संबंधित टिकट लेने या अन्य कोई समस्या होगी तो उनकी मदद करेंगे।
सीपीआरओ के मुताबिक छठ के पर्व को देखते हुए 2 फेरे की ट्रेन 26 अक्टूबर से 30 तक प्रयागराज से आनन्द बिहार के बीच चलेगी। इसके अलावा सूबेदारगंज से सिकंदराबाद के लिए 3 नवंबर से 1 दिसंबर तक स्पेशल ट्रेन 5 फेरे लगाएगी। जबकि ग्वालियर छठ पूजा को लेकर नॉर्दन सेंट्रल रेलवे ने की खास तैयारी की गई है। कई स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन किया जाएगा। बरौनी के बीच वाया भिंड, इटावा, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर 26 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच 2 फेरे स्पेशल ट्रेन लगाएगी।
प्रयागराज से अखबारवाला.कॉम के लिए सय्यद आकिब रजा की रिपोर्ट।
यह भी पढ़ें: UP News: चंदौली में तेज रफ्तार बाइक बिजली के खंभे से टकराई, हादसे में तीन युवकों की हुई मौत