पीएम मोदी आज गुजरात का अहम दौरा
तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचेंगे पीएम
परिवहन विमान संयंत्र की रखेंगे आधारशिला
नेशनल डेस्क: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई। इन चुनावों को लेकर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं और जनसभाओं को संबोधित कर रहे है। वहीं, एक बार फिर पीएम मोदी आज गुजरात का अहम दौरा करने जा रहे हैं। वह अपने तीन दिन के दौरे के तहत गुजरात पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ें :- South Korea: सियोल में हैलोवीन फेस्टिवल में मची भगदड़, 151 लोगों की मौत
पीएम मोदी के दौरे का संभावित शेड्यूल
- पीएम मोदी रविवार को दोपहर 2.30 बजे वडोदरा के लेपरोसी ग्राउंड में सी-295 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के प्लांट की आधारशिला रखेंगे।
- सोमवार (31 अक्टूबर) को पीएम मोदी सुबह आठ बजे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
- सवा आठ बजे केवड़िया के परेड ग्राउंड पर राष्ट्रीय एकता दिवस परेड निकाली जाएगी। इस मौके पर पीएम मोदी वहां होंगे।
- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सुबह 11 बजे ‘आरंभ 2022’ कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल होंगे।
- दोपहर 3.30 बजे बनासकांठा के थारेड में पीएम मोदी विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
- पीएम मोदी गुजरात में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
- मंगलवार (1 नवंबर) को पीएम मोदी गुजरात दौरे से कुछ वक्त निकालकर राजस्थान के मानगढ़ धाम जाएंगे। इस दिन वह 11 बजे मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय महत्व की धरोहर घोषित करेंगे।
- दोपहर 1.30 बजे गुजरात के जम्बूघोड़ा में विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
- शाम को 6 बजे अहमदाबाद के महात्मा मंदिर से दिवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पीएम मोदी गुजरात की 182 विधानसभाओं के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे।
आज पीएम मोदी रखेंगे परिवहन विमान संयंत्र की आधारशिला
वहीं, आज पीएम मोदी वडोदरा में देश के पहले परिवहन विमान संयंत्र की आधारशिला रखेंगे। इस प्लांट में सी-295 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट का निर्माण शुरू होगा। यह मीडियम-लिफ्ट मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट होगा। स्पेन की एयरबस डिफेंस कंपनी और टाटा कंसोर्टियम ने मिलकर यह प्लांट शुरू कर रहे हैं। वहीं, देश में पहली बार कोई प्राइवेट कंपनी इस ट्रांसपोर्ट एयक्राफ्ट को बनाने जा रही है। भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में इसे मजबूत कदम माना जा रहा।
ये भी पढ़ें:- आग का गोला बना पेट्रोल से भरा टैंकर, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 10 से ज्यादा घायल