पार्टी विस्तार करने में जुटी आम आदमी पार्टी
पंजाब , गुजरात और अब कर्नाटक पर टिकी नजरें
राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार
पार्टी प्रवक्ता पृथ्वी रेड्डी ने दी जानकारी
2023 में होने हैं राज्य में चुनाव
नेशनल डेस्क:-दिल्ली के सीएम (Delhi Cm)और आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party)के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal)अपनी पार्टी का विस्तार करने में जुटे हुए हैं। पंजाब(punjab) में अपनी योजनाएं लागू करने के बाद अब उन्होंने गुजरात (Gujrat)में भी दांव चला है । वो लगातार गुजरात में धुंआधार दौरा कर रहे हैं आर पार्टी मजबूत करने में जुटे हुए हैं। इसी बीच खबरें सामने आ रही हैं कि दक्षिण भारत(South India) में भी केजरीवाल अपनी जड़ें मजबूत करने की कोशिश में जुट गए हैं। दरअसल पार्टी प्रवक्ता और ‘आप’ की कर्नाटक इकाई के संयोजक पृथ्वी रेड्डी ने जानकारी दी है कि कर्नाटक में 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसके चलते पार्टी ने विधानसभा चुनावों में सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें:-राहुल गांधी का वीडियो हुआ वायरल, बच्चों के साथ दौड़ते नजर आए राहुल
प्रत्याशियों के नामों का जल्द होगा ऐलान
पृथ्वी रेड्डी ने कहा कि पार्टी प्रत्याशियों(Nominees) के नामों को अंतिम रूप देने की तैयारी कर रही है।औऱ जनवरी 2023 के पहले सप्ताह तक अपनी पहली सूची जारी करने की उम्मीद है। इसके बाद ‘आप’ उम्मीदवारों की अगली सूची(list) की घोषणा(Announcement) की जाएगी।
चुनाव प्रचार अभियान शुरू
हमने राज्य के 170 निर्वाचन क्षेत्रों में ग्राम संपर्क अभियान(village contact campaign) के माध्यम से अपना चुनाव प्रचार अभियान(election campaign) शुरू किया है और हम इन 170 निर्वाचन क्षेत्रों में बूथ स्तर पर लोगों को नियुक्त करने की प्रक्रिया में हैं। उनके मुताबिक, राज्य में करीब 58,000 बूथ हैं और पार्टी हर बूथ पर कम से कम 10 कार्यकर्ताओं की नियुक्ति कर रही है।
ये भी पढ़ें:-T20 World Cup 2022: रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हराया
बूथ स्तर पर कर रहे हैं काम
उन्होंने कहा कि हम बूथ स्तर(booth level) पर काम कर रहे हैं। और पार्टी को मजबूत कर रहे हैं।ताकि हम मजबूती से लड़ाई लड़ सकें। इन बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र के लोगों से संबंधित मुद्दों को उठाने का काम सौंपा गया है। उन्होंने कहा कर्नाटक में आप को जबर्दस्त प्रतिक्रिया(feedback) मिल रही है क्योंकि लोग प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार(Corruption) से तंग आ चुके हैं।