तिहाड़ जेल में मजे कर रहे मंत्री जी
एक बार फिर सत्येंद्र जैन मुश्किलों में फंसे
ईडी ने कोर्ट में की शिकायत
जेल सुपरिटेंडेंट पर भी गरजेंगे बादल
दिल्ली डेस्क:-मनी लांड्रिंग(money laundering) मामले में 154 दिनों से तिहाड़ जेल(Tihar) में दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (minister satendra jain)एक बार फिर मुश्किलों में फंस गए हैं। ईडी (ED)ने कोर्ट में एक हलफनामा(affidavit) औऱ कुछ तस्वीरें(photos) देकर सत्येंद्र जैन के खिलाफ शिकायत की है। ईडी ने कहा है कि सत्येंद्र जैन जेल में मजे की जिंदगी काट रहे हैं। जेल में उन्हें कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं।जेल के सीसीटीवी(CCTV) में उन्हें मसाज कराते हुए देखा गया। खबरें ये भी हैं कि जेल सुपरिटेंडेंट(jail superintendent) नियमों के खिलाफ जाकर उनसे मुलाकात (meeting)करते हैं। और उनसे पूछते हैं कि उन्हें कोई परेशानी तो नहीं हैं।
ये भी पढ़ें:-यूनिफॉर्म सिविल कोड पर राजनीति शुरू, मायावती ने साधा बीजेपी पर निशाना
घर का खाना खाते हैं मंत्री जी
ईडी ने ये भी कहा कि सत्येंद्र जैन को रोज घर का खाना ही खिलाया जाता है।उनकी पत्नी पूनम जैन(Wife poonam jain) उनसे मिलने सेल में आती हैं केस से जुड़े अन्य आरोपी से भी वो मुलाकात करती हैं। जो कि गलत है। ईडी की इस शिकायत(Complaint) के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। और सत्येंद्र जैन पर भी पद का गलत उपयोग(misuse of term) करने के सवाल दागे जा रहे हैं।
तिहाड़ प्रशासन ने आरोपों को नकारा
वहीं तिहाड़ प्रशासन(Tihar Administration) का कहना है कि ED ने AAP नेता सत्येंद्र जैन की सेल और वार्ड(ward) की CCTV फुटेज मांगी थी, जो एजेंसी को मुहैया करवा दी गई हैं। तिहाड़ प्रशासन ने ईडी के सभी सवालों को नकार दिया और कहा कि उनसे मिलने के लिए सेल में बाहर से कोई नहीं आता।सुबह जब कैदियों(prisoners) की गिनती के लिए सेल खुलती है, उस वक्त वार्ड में मौजूद सभी कैदी एक-दूसरे से बात कर सकते हैं। इसी दौरान सत्येंद्र केस के अन्य आरोपियों से मीटिंग करते हैं।
30 मई को किए गए थे गिरफ्तार
आपको बता दें कि ईडी ने सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग केस में 30 मई को गिरफ्तार किया था। उन पर आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैन, उनकी पत्नी पूनम (wife poonam jain)और अन्य पर केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि जैन ने कथित तौर पर दिल्ली(delhi) में कई शेल कंपनियां बनाईं या खरीदी थीं।उन्होंने कोलकाता के तीन हवाला ऑपरेटर्स से 54 शेल कंपनियों (shell companies)के जरिए 16.39 करोड़ रुपए का काला धन(Black money) भी ट्रांसफर किया। पिछले महीने ED ने जैन परिवार और उनसे जुड़ी कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की थी। 2018 में भी इस मामले में ED ने सत्येंद्र जैन से पूछताछ की थी।