CAA पर दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
केंद्र का समय हुआ खत्म
औवैसी सहित कई लोगों ने दायर की हैं याचिकाएं
9 दिन बाद खुलेगा कोर्ट
नेशनल डेस्क:-दीपवली सहित सभी त्यौहार खत्म होने के बाद सोमवार(Monday) को सुप्रीम कोर्ट()supream court) लगभग 9 दिन (9Days)के बाद खुलने जा रहा है । और इस दिन कोर्ट (Court) विवादास्पद मामले संशोधित सीएए(CAA) की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं सहित करीब 240 याचिकाओं पर सुनवाई करने वाला है । कोर्ट लगभग 9 दिनों की छुट्टियों के बाद सोमवार को यानि 31 अक्टूबर के खुलने वाला है।इन सभी याचिकाओं(Hearing) की सुनवाई सीजेआई उदय उमेश ललित, जस्टिस एस. रवींद्र भट और जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी की पीठ करेगी।
ये भी पढ़ें:-पार्टी विस्तार करने में जुटी आप, दिल्ली ,पंजाब, गुजरात और पर कर्नाटक पर टिकी नजरें
केंद्र के पास था 4 हफ्तों का समय
इससे पहले जस्टिस ललित(Justice Lalit) की अध्यक्षा वाली पीठ ने सभी याचिकाओं को तीन न्यायाधीशों की पीठ(three judge bench) को भेजने की बात कही थी । इस मुद्दे पर मुख्य याचिका की अगर बात की जाए तो ये याचिका इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने दायर की थी। 2020 जनवरी में शीर्ष अदाल(main petition)द ने स्पष्ट कर दिया था कि केंद्र बात सुने बिने सीएए के क्रियान्वयन पर रोक नहीं लगाई जाएगी। जिके बाद चुनौती देने वाली याचिकाओं के एक बैच पर केंद्र सरकार(Central government) से चार सप्ताह में जवाब मांगते हुए शीर्ष अदालत ने देश के उच्च न्यायालयों को इस मुद्दे पर लंबित याचिकाओं की सुनवाई पर रोक लगा दी थी।
ओवैसी समेत कई लोगों ने याचिका दायर की
याचिका दायर करने वाले लोगों में कांग्रेस नेता जयराम रमेश(Congress leader Jairam Ramesh) , राजद नेता मनोज झा(RJD leader Manoj Jha), तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा (Trinamool Congress MP Mahua Moitra)और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)भी शामिल हैं। मुस्लिम संगठन जमीयत उलमा-ए-हिंद(Muslim organization Jamiat Ulama-e-Hind), ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन(All Assam Students Union), पीस पार्टी(Peace Party), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(Communist Party of India), गैर-सरकारी संगठन ‘रिहाई मंच'(NGO ‘Rahhai Manch’), अधिवक्ता एमएल शर्मा(Advocate ML Sharma) और कानून के छात्रों ने भी इस अधिनियम को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है।