गुजरात के मोरबी हादसे में 134 की मौत
मोरबी हादसे पर रूसी राष्ट्रपति ने जताया दुख
राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी को भेजा संदेश
पोलिश विदेश मंत्री ने प्रकट की संवेदना
इंटरनेशनल डेस्क: गुजरात के मोरबी (Morbi Bridge Collapse) में हुए हादसे को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने शोक जताया है। मोरबी में पुल टूटने से 134 लोगों की मौत हो गई। जिसको लेकर राष्ट्रपति पुतिन ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi, ) को एक संदेश भेजा।
ये भी पढ़े: मोरबी पुल हादसे पर राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि, प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले रखा मौन
राष्ट्रपति और पीएम को भेजा संदेश
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी को भेजे गए संदेश में पुतिन ने मोरबी हादसे को लेकर संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने लिखा कि दुखद हादसे पर हमारी हार्दिक संवेदना स्वीकार करें। पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी सहानुभूति और समर्थन है। इसके साथ-साथ हम इस आपदा से प्रभावित सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के सोलापुर में सड़क दुर्घटना, हादसे में 7 लोगों की मौत, कई घायल
Głębokie i szczere kondolencje dla narodu indyjskiego z powodu tragedii w mieście Morbi w stanie Gudźarat. To miejsce szczególne dla relacji polsko-indyjskich.
— Zbigniew Rau (@RauZbigniew) October 30, 2022
पोलिश मंत्री ने किया दुख व्यक्त
पोलैंड के विदेश मंत्री ने भी मोरबी में हुए हादसे को लेकर शोक जताया है। उन्होंने हादसे पर अपना दुख प्रकट किया। पोलैंड के विदेश मंत्री जबिगन्यू राऊ ने ट्वीट कर लिखा कि मोरबी का पोलिश-भारतीय संबंधों में एक विशेष स्थान है। पोलिश विदेश मंत्री ने कहा कि गुजरात के मोरबी में हुई त्रासदी के लिए भारत के प्रति मेरी गहरी और गंभीर संवेदना है।