पुणे के एक मशहूर होटल की चौथी मंजिल में लगी आग
दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद
घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के पुणे के लुल्ला नगर इलाके के एक मशहूर होटल में आग लग गई। आग होटल की चौथी मंजिल पर लगी है। दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग बुझाने का काम जारी है।
महाराष्ट्र: पुणे के लुल्लानगर इलाके में एक रेस्टोरेंट में आग लगी। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/GMY7ltXfxX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2022
हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दमकल विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि आग लगने की घटना का अभी पता नहीं चल पाया है। आग बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। दूसरी ओर धारावी इलाके में सोमवार को सड़क के किनारे खड़ी एक खाली पुलिस बस में आग लग गई थी।
अधिकारी के मुताबिक, सायन-बांद्रा लिंक रोड पर खड़ी एक पुलिस बस के केबिन में आग लगी और अपराह्न करीब 1.30 बजे दमकल विभाग को इसकी सूचना मिली। अधिकारी ने कहा कि दमकल की एक गाड़ी को तुरंत मौके पर भेजा गया और आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया
पिछले हफ्ते भी लगी थी आग
इसके अलावा दीपावली पर महाराष्ट्र के पुणे से पटाखों के का कारण कम से कम 15 जगहों से आग लगने की घटनाएं रिपोर्ट की गई। इन में से एक घटना में पटाखों से लगी आग के कारण एक पूरा घर ही जलकर खाक हो गया।
दरअसल, पिछले हफ्ते पुणे के औंध इलाके में स्थित एक घर में भीषण आग लग गई थी। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी व्यक्ति के घायल नहीं हुए। पिछले हफ्ते सोमवार को 7 से रात 11 बजे के बीच पुणे के अलग-अलग इलाकों से पटाखों के कारण आग लगने की कम से कम 15 घटनाएं सामने आईं थी।