- भारत इमरान पर हमले से संबंधित घटनाक्रम पर रख रहा ‘करीबी’ नजर
- पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए जान लेवा हमले से सर्तक भारत
- विरोध मार्च के दौरान इमरान खान पर किया गया हमला
नई दिल्ली। भारत ने गुरूवार को कहा कि वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में विरोध मार्च के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमले से संबंधित घटनाक्रम पर ‘करीबी’ नजर रख रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मीडिया ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में कहा कि यह ऐसी चीज है जिस पर हम करीबी नजर रख रहे हैं और हम संबंधित घटनाकम पर करीबी नजर बनाए रखेंगे।
ये भी पढ़ें:-हिमाचल विस चुनाव 2022: नड्डा का आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष, बोले- AAP ने हिमाचल में कर दिया है आत्मसमर्पण
खान (70) के विरोध मार्च के दौरान गुरूवार को उनके कंटेनर-ट्रक पर हमला किया गया जिसमें उनके पैर में गोली लगी, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के वजीराबाद कस्बे के अल्लाहवाला चौक के पास यह घटना उस समय हुई जब खान जल्दी चुनाव कराने की अपनी मांग को लेकर इस्लामाबाद तक मार्च का नेतृत्व कर रहे थे।
खान की पार्टी के वरिष्ठ नेता असद उमर ने मीडिया को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री के पैर में एक गोली लगी है। उमर ने कहा कि खान को सड़क मार्ग से लाहौर ले जाया जा रहा है। उनकी हालत गंभीर नहीं है, लेकिन उन्हें गोली लगी है। उन्होंने कहा कि खान के प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को बदलते हुए नहीं देख सकते हैं। उन्होंने हमले के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया।
ये भी पढ़ें:-पीजीआई 2020-21 में छह राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश ने हासिल की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग