Breaking News

Netanyahu दोबारा इजरायली पीएम बनने के लिए तैयार,पीएम मोदी के हैं खास

  • इजराइल के प्रधानमंत्री बनने को तैयार नेतन्याहू

  • पीएम मोदी के खास हैं नेतन्याहू

  • नेतन्याहू की पार्टी लिकुड को मिली 32 सीटें

इंटरनेशनल डेस्क:-बेंजामिन नेतन्याहू(बेंजामिन नेतन्याहू)  की पार्टी लिकुड(लिकुड)के सबसे ज्यादा सीटें हासिल हुई है । और नेतन्याहू एक बार फिर इजराइल के पीएम(इजराइल के पीएम) बनने को तैयार है ।इजराइल में चुनाव हुए और उसकी मतगणना(counting) पूरी हो चुकी है। और लिकुड जो कि सबसे बड़ी पार्टी उभरकर सामने आई है ।

 

ये भी पढ़ें:-हिमाचल विस चुनाव 2022: नड्डा का आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष, बोले- AAP ने हिमाचल में कर दिया है आत्मसमर्पण

नेतन्याहू को मिली 32 सीटें

बता दें कि 120 सीटों की संसद में  नेतन्याहू की पार्टी को  32 सीटें मिली हैं। Yesh Atid को 24, Religious Zionist को 14,National Unity  पार्टी को 12, Shas को  11,UTJ पार्टी को  7,Yisrael Beytenu को  6,Ra’am पार्टी को  5 ,Hadash-Ta’al पार्टी को  5 और Labor पार्टी को  4 सीटें मिली हैं।इस बीच येैर लेपिड ने नेतन्याहू का बधाई दी है।

यैर लेपिड ने किया ट्वीट

उन्होंने कहा  कि मैंने आज रात विपक्ष के अध्यक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से बात की और चुनाव में उनकी जीत पर उन्हें बधाई दी। इज़राइल(Israel) राज्य सभी राजनीतिक विचारों से ऊपर है और मैं इज़राइल के लोगों और इज़राइल राज्य की खातिर नेतन्याहू की सफलता की कामना करता हूं। मैंने विपक्ष के अध्यक्ष को सूचित किया कि मैंने प्रधानमंत्री कार्यालय की सभी शाखाओं को सत्ता के व्यवस्थित हस्तांतरण(systematic transfer) की तैयारी करने का निर्देश दिया है।

खास है पीएम मोदी संग रिश्ते

नेतन्याहू के एक बार फिर पीएम बनने से भारत को भी काफी फायदा होगा। भारत के पीएम नरेंद्र मोदी(pm narendra modi) औऱ नेतन्याहू के संबंध काफी अच्छे माने जाते हैं  । नेतन्याहू जब इजराइल गए थे तब नेतन्याहू ने उनका गर्मजोशी से स्वागत  किया था । औऱ जब नेतन्याहू भारत आए थे तब पीएम मोदी ने भी गले लगाकार उनका स्वागत किया था । दोनों ही एक दूसरे के लिए कई बार ट्वीट कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें-अशफाक आरिफ को मिलकर रहेगी सजा,सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी राहत

About Mansi Sahu

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …