पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया
सेमीफाइनल में पहुंची टीम पाक टीम
पाकिस्तान का किस्मत ने दिया भरपूर साथ
खेल डेस्क: टी20 विश्व कप 2022 के ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पाकिस्तान दूसरी टीम बन गई है। पाकिस्तान ने आज एडिलेड में खेले गए एक अहम मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया। बताते चलें कि सुपर-12 स्टेज में जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया था। हालांकि, किस्मत ने पाकिस्तान का भरपूर साथ दिया।
बांग्लादेश की पारी
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 127 रनों का बेहद ही साधारण स्कोर खड़ा किया था। पाकिस्तान के खूंखार बॉलिंग अटैक के सामने नजमुल हुसैन के अलावा बांग्लादेश का कोई भी शेर क्रीज पर नहीं टिक पाया और एक के बाद एक सभी धुरंधर आउट होकर वापस लौटते रहे। नजमुल ने बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 48 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली। लिटन दास 10, सौम्य सरकार 20, शाकिब अल हसन 0, मोसद्देक हुसैन 5, नुरुल हुसैन 0, तस्कीन अहमद 1, नसुम अहमद 7 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि अफीफ हुसैन 11 गेंदों पर 5 और मुस्तफिजुर रहमान 0 पर नॉट आउट रहे। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने 4, शादाब खान ने 2, हारिस राऊफ ने 1 और इफ्तिखार अहमद ने 1 विकेट लिया।
पाकिस्तान की पारी
बांग्लादेश से मिले 128 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरे पाकिस्तान ने 18.1 ओवर में 5 विकेट पर 128 रन बनाकर मैच जीत लिया और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। बताते चलें कि पाकिस्तान की शुरुआत काफी शानदार रही। कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच पहले विकेट के लिए 57 रनों की पार्टनरशिप हुई। पाकिस्तान को पहला झटका 57 के स्कोर पर कप्तान बाबर आजम (25) के रूप में लगा। वहीं इसके बाद 61 के स्कोर पर मोहम्मद रिजवान (32) रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि पाकिस्तान ने इस मैच में अपनी पकड़ बनाए रखी और 128 रनों का लक्ष्य 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।