भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी के साथ खुला
सेंसेक्स 237.77 अंक की बढ़त के साथ 61,188 पर खुला
निफ्टी 18,200 के पार
बिजनेस डेस्क: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी के साथ खुला है। आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 237.77 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 61,188 पर खुला है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 94.60 अंक यानी 0.52 फीसदी की मजबूती के साथ 18,211 पर खुलने में कामयाब रहा है।
आज के चढ़ने वाले शेयर
एसबीआई, मारुति, एचयूएल, एक्सिस बैंक, नेस्ले, विप्रो, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, आईटीसी, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, इंफोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस के शेयरों में उछाल देखा जा रहा है. ब्रिटानिया का शेयर भी आज 10 फीसदी ऊपर है और ये बाजार के टॉप गेनर्स में से है।
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है। SGX Nifty में 0.57 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 1.21 फीसदी तेजी है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.03 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग 2.41 फीसदी मजबूत हुआ है। ताइवान वेटेड में 1.28 फीसदी और कोस्पी में 0.81 फीसदी तेजी है. शंघाई कंपोजिट भी 0.31 फीसदी बढ़त दिखा रहा है।
यूरोपीय बाजार में तेजी
अमेरिका का डाउ जोंस 401 अंक (1.26 फीसदी) उछला। Nasdaq 1.28 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था। यूरोपीय बाजार में भी तेजी का रुख रहा। DAX और CAC 40 में क्रमश: 2.51 फीसदी और 2.77 फीसदी की तेजी थी। FTSE 100 भी दो फीसदी से ज्यादा बढ़ा।
रुपये की ओपनिंग मजबूत
वहीं, बाजार में तेजी के साथ आज रुपये की ओपनिंग भी मजबूत रही। आज रुपया 33 पैसे की बढ़त के साथ खुला है। रुपये में शुरुआती कारोबार में 82.11 रुपये प्रति डॉलर का लेवल देखा जा रहा था।