भारतीय शेयर बाजार की तेजी के साथ शुरूआत
सेंसेक्स 800 अंकों की उछाल के साथ 61,414 अंक पर
निफ्टी 18272 पर कारोबार की शुरूआत
बिजनेस डेस्क: आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन को भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुला है। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 800 अंकों की उछाल के साथ 61,414 अंकों पर खुला है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 244 अंकों की तेजी के साथ 18272 पर कारोबार की शुरुआत हुई है। सेंसेक्स फिर से 61,000 अंकों के लेवल को पार कर गया है।
इन शेयरों में तेजी
इंफोसिस 4.05 फीसदी, टेक महिंद्रा 3.86 फीसदी, विप्रो 3.75 फीसदी, एचसीएल टेक 3.59 फीसदी, टीसीएस 3.52 फीसदी टाटा स्टील 2.53 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
एशियाई बाजारों में तेजी
एशियाई शेयरों में जापान का निक्केई इंडेक्स 2.75 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का KOSPI 2.78 प्रतिशत, शंघाई कंपोजिट सूचकांक 1.26 प्रतिशत और हैंग सेंग सूचकांक 5.39 प्रतिशत उछला है।
अमेरिकी महंगाई दर में गिरावट का असर
गुरुवार को सभी तीन प्रमुख अमेरिकी स्टॉक इंडेक्स ने जोरदार छलंगा लगाई है. महंगाई दर में आई गिरावट की वजह से अमेरिकी बाजार में ये तेजी देखने को मिली. अमेरिकी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स आठ महीनों में पहली बार 8 प्रतिशत से नीचे रहा है।
पेट्रोल-डीजल कीमतों में हुआ बदलाव
आज सुबह गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल का भाव 29 पैसे गिरकर 96.65 रुपये लीटर और डीजल का भाव 29 पैसे गिरकर 89.82 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। गाजियाबाद में पेट्रोल 18 पैसे महंगा हुआ और 96.58 रुपये लीटर पहुंच गया, जबकि डीजल 17 पैसे महंगा होकर 89.75 रुपये लीटर बिक रहा है।
गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
गुरुवार को कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली दर्ज की गई थी। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेज गिरावट के साथ क्लोज हुए थे। बीएसई सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा कमजोर हुआ, तो निफ्टी (Nifty) 18050 के नीचे आ गया था।