माफिया अतीक अहमद की पत्नी लड़ेगी मेयर पद का चुनाव
जल्द ही मायावती से करेगी मुलाकात
बसपा एआइएमआइएम गठबंधन से लडूंगी चुनाव
यूपी डेस्क: माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने प्रयागराज नगर निगम के मेयर पद का चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मैं बहन मायावती जी से मिलने जा रही हूं और अगर वह तैयार हो गयीं तो मैं बहुजन समाज पार्टी और एआइएमआइएम गठबंधन से चुनाव लडूंगी। इसकी जानकारी उन्होंने आज प्रयागराज में अपने घर पर प्रेस वार्ता करके दी
मुलायम सिंह की सीट से शिवपाल यादव काे चुनाव लड़ाया जाना चाहिए: शाइस्ता
शाइस्ता के अनुसार वह अपने पति से मिलने साबरमती जेल गईं थीं। उनके पति ने कहा कि प्रयागराज में महापौर की सीट सामान्य हो या आरक्षित, चुनाव लड़ना है। इसलिए वह महापौर पद के लिए चुनाव लड़ेंगी। साथ में कहा कि स्व. मुलायम सिंह यादव की सीट मैनपुरी पर होने वाले उपचुनाव पर डिंपल यादव चुनाव लड़ने जा रही हैं।
मुलायम सिंह की सीट से शिवपाल यादव काे चुनाव लड़ाया जाना चाहिए, क्योंकि उनका पहला हक है। शिवपाल जी को लड़ाने से सपा भी मजबूत होती और सपा जीत भी सकती है, वरना आजमगढ़ की तरह मैनपुरी सीट भी सपा हार जायेगी क्योंकि पूरे प्रदेश के जितने बुजुर्ग यादव भाई हैं, वह मुलायम सिंह जी की मोहब्बत और मुरव्वत की वजह से रुके थे।
आइजी पर लगाए गंभीर आरोप
शाइस्ता ने कहा कि उनके बेटों को फर्जी मामले में फंसाया गया है। साथ में उन्होंने आइजी पर गंभीर आरोप लगाए। शाइस्ता ने कहा कि आइजी विरोधियों के साथ मिल गए हैं और बदनाम एडीजी एसटीएफ को कर रहे हैं। साथ में कहा कि 20 नवंबर के बाद संभवत: मुख्यमंत्री से मिलने का समय उनको मिलेगा। सीएम से वह आइजी की शिकायत व बेटों को इंसाफ दिलाने के लिए जांच की मांग करेंगी।