विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर वोटिंग
ताशीगंग में हुआ 100 फीसदी मतदान
पारंपारिक परिधान पहनकर की वोटिंग
हिमाचल के लाहौल-स्पीति में हैं ताशीगंग
नेशनल डेस्क: दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान (World’s Highest Polling Both) ताशीगंग (Tashigang) में मतदान हुआ। ताशीगंग के मतदाताओं ने इतिसाह रच दिया है। यहां के 100 फीसदी मतदाताओं ने वोटिंग (Hundred Percent Voting) की है। ताशीगंग पोलिंग बूथ पर कुल 52 मतदाताओं ने मतदान किया है।
पारंपारिक परिधान में वोटिंग
ताशीगंग के सभी मतदाताओं ने वोट डाला। वोटरों ने मतदान के दौरान पारंपारिक परिधान (Traditional Attire) पहनकर वोटिंग की। वहीं, सबसे ऊंचे पोलिंग स्टेशन को खूबसूरत तरीके के सजाया गया। निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने मतदान केंद्र पर सभी मतदाताओं का स्वागत किया। लाहौली परंपरा के अनुसार सभी मतदाताओं को खतक पहनाए गए। स्थानीय पकवान जैसे टीमो और साग भी परोसे गए।
Tashigang (Lahaul&Spiti ), has world’s highest polling station at 15,256 ft & 52 registered voters, is set to retain its record of 100% voter turnout in the Nov 12 assembly election. It has been made Model Polling station to make voting easy for senior citizens & disabled voters. pic.twitter.com/SJcw86Z3lL
— CEO Himachal (@hpelection) November 12, 2022
ये भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट पर शाहरुख खान को कस्टम ने रोका
100 फीसदी मतदान
ताशीगंग लाहौल-स्पीति (Lahaul Spiti) जिले में है। ताशीगंग में पहली बार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ। कुल 52 मतदाताओं में से 30 पुरुष और 22 महिलाएं हैं। यहां सभी मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग वोट किया। प्रशासन ने ताशीगंग पोलिंग बूथ को दुल्हन की तरह सजाया। यहां का तापमान माइनस सात डिग्री सेल्सियस चला हुआ है। इस बार चार नए मतदाता पहली बार वोट डालने पहुंचे। इस दौरान कई खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आई हैं।
ये भी पढ़ें: मूडीज ने 2022 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटाकर किया 7 फीसदी
8 दिसंबर को होगा फैसला
बता दें कि हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। इस दौरान चुनाव आयोग ने 7,881 मतदान केंद्र बनाए थे। 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे। शुक्रवार को मतदान के बाद 412 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है।