आज फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और पाकिस्तान में भिड़ंत
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा मुकाबला
खेल डेस्क: इंग्लैंड और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में आज यानी 13 नवंबर को भिड़ेंगी। ये खिताबी मुकाबला ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस विश्व कप में इंग्लैंड ने भारत को और पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।
ENG vs PAK के फाइनल में कब भिड़ेंगी ?
इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में रविवार (13 नवंबर) को भिड़ेंगी।
ENG vs PAK के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल कहां खेला जाएगा?
इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाएगा।
ENG vs PAK के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल कितने बजे से खेला जाएगा ?
इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 से खेला जाएगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:00 बजे होगा।
ENG vs PAK के बीच टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले की लाइव टेलीकास्ट भारत में कहां देखें?
इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले की लाइव टेलीकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
ENG vs PAK के बीच टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar देख सकते हैं।
दोनों टीमों के खिलाड़ी
पाकिस्तान
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), आसिफ अली, मोहम्मद हारिस, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, शान मसूद और उस्मान कादिर।
इंग्लैंड
जॉस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।