Breaking News

T20 World Cup 2022: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर खिताब पर किया कब्जा, दूसरी बार जीता टी20 विश्वकप

  • इंग्लैंड ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर खिताब पर किया कब्जा

  • इंग्लैंड ने दूसरी बार जीता टी20 विश्वकप

  • इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने दमदार पारी खेली

खेल डेस्क: इंग्लैंड ने टी20 विश्वकप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। इंग्लैंड ने मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में बेन स्टोक्स के तूफानी प्रदर्शन के दम पर पाक को 5 विकेट से हराया। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 138 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया। इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 विश्वकप के खिताब पर कब्जा किया। टीम के लिए सैम कर्रन और आदिल रशीद ने खतरनाक गेंदबाजी की।

टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड बना चैंपियन, फाइनल में पाकिस्तान को हराकर  दूसरी बार किया खिताब पर कब्जा - Devbhoomisamvad.com

इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने दमदार पारी खेली
पाकिस्तान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 19 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए बेन स्टोक्स ने दमदार पारी खेली। उन्होंने 49 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 52 रन बनाए। स्टोक्स की इस पारी में 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा। मोईन अली ने 19 रनों का अहम योगदान दिया। उन्होंने 13 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके लगाए।

इंग्लैंड ने दूसरी बार जीता T20 वर्ल्ड कप का खिताब, पाकिस्तान को 5 विकेट से  हराया | The Financial Express

जोस बटलर ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए। एलेक्स हेल्स महज 1 रन बनाकर आउट हुए। फिलिप साल्ट 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 9 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए। हैरी ब्रूक 23 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने एक चौका लगाया।

पाकिस्तान की गेंदबाजी
पाकिस्तान के लिए हारिस रउफ और शाहीन अफरीदी ने अच्छी गेंदबाजी की। रउफ ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट लिए। अफरीदी ने 2.1 ओवरों में 13 रन देकर एक विकेट लिया। शादाब खान और मोहम्मद वसीम जूनियर को भी एक-एक सफलता हाथ लगी। शादाब ने 4 ओवरों में 20 रन दिए, जबकि वसीम ने 4 ओवरों में 38 रन दे दिए।

T20 World Cup 2022 England Champion Final Match Wins By 5 Wickets Against  Pakistan | T20 WC 2022: अगर ये गलतियां नहीं करता पाकिस्तान तो बन जाता  चैंपियन, जानें स्टोक्स ने कैसे

पाकिस्तान की बैंटिग
पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। इस दौरान शान मसूद ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 38 रन बनाए। उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान बाबर आजम ने 28 गेंदों में 32 रन बनाए। उन्होंने 2 चौके लगाए। रिजवान 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मोहम्मद हारिस 8 रन ही बना सके। इफ्तिखार अहमद खाता तक नहीं खोल सके। शादाब खान ने 14 गेंदों में 20 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके लगाए। नवाज 5 रन बनाकर आउट हुए।

Pak Vs Eng T20 WC Final Live Score: इंग्लैंड बना टी-20 का नया चैम्पियन,  मेलबर्न में टूटा पाकिस्तान का सपना - Pakistan vs England final match live  score babar azam jos buttler

इंग्लैंड की गेंदबाजी
इंग्लैंड के लिए सैम कर्रन ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। उन्होंने 4 ओवरों में महज 12 रन दिए। आदिल रशीद ने 4 ओवरों में 22 रन देकर 2 विकेट लिए और एक मेडन ओवर भी निकाला। क्रिस जॉर्डन ने 4 ओवरों में 27 रन देकर 2 विकेट लिए। बेन स्टोक्स को एक सफलता हाथ लगी। उन्होंने 4 ओवरों में 32 रन देकर एक विकेट लिया।

इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 विश्वकप के खिताब पर किया कब्जा
इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 विश्वकप के खिताब पर कब्जा किया है। इससे पहले उसने 2010 में फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया था। इसके बाद टीम साल 2016 में भी फाइनल में पहुंची, लेकिन तब उसे वेस्टइंडीज ने हरा दिया था।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …