जबरन धर्म परिवर्तन पर SC की चिंता
जबरन धर्म परिवर्तन देश के लिए खतरा
जबरन धर्म परिवर्तन गंभीर मामला – SC
28 नवंबर को होगी अगली सुनवाई
नेशनल डेस्क: दबाव, धोखे या लालच से धर्म परिवर्तन (Religious Conversion) को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने चिंता जताई है। कोर्ट ने कहा कि यह एक गंभीर मामला (Serious Issue) है और इससे देश की सुरक्षा (National Security) को खतरा है।
ये भी पढ़ें: मैनपुरी उपचुनाव के लिए डिंपल यादव ने किया नामांकन, अखिलेश यादव रहे मौजूद
जबरन धर्म परिवर्तन देश के लिए खतरा
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जबरन धर्म परिवर्तन न सिर्फ धार्मिक स्वतंत्रता (Religious Freedom) के अधिकार के खिलाफ बल्कि देश की सुरक्षा को भी खतरा पहुंचाने वाली बात है। कोर्ट ने केंद्र सरकार (Central Government)को 22 नवंबर तक जवाब दाखिल करने को कहा है। इस मामले में अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी।
अश्विनी उपाध्याय की याचिका पर सुनवाई
23 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अवैध धर्मांतरण (Illegal Religious Conversion) के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग पर नोटिस जारी किया था। जस्टिस एम आर शाह की अध्यक्षता वाली पीठ मामले की सुनवाई कर रही है। वरिष्ठ वकील अश्विनी उपाध्याय (Ashwini Upadhyay) ने इस मामले में याचिका दाखिल की थी। अश्विनी उपाध्याय ने लालच या धोखे से धर्म परिवर्तन करवाने वालों से सख्ती से निपटने की मांग की है।
ये भी पढ़ें: स्वस्थ रहने के लिए सुबह खाली पेट करें इन चीजों का सेवन
लावण्या केस का हवाला
अश्विनी उपाध्याय ने कोर्ट को लावण्या मामले का हवाला दिया। पिछली सुनवाई में याचिकाकर्ता अश्विनी उपाध्याय कोर्ट को बताया था कि लावण्या केस की जांच सीबीआई कर रही है। अब उस मांग पर सुनवाई की ज़रूरत नहीं है।