श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का होगा नार्को टेस्ट
तैयारियों में जुटी पुलिस
दिल्ली पुलिस ने 40 प्रश्नों की सूची की तैयारी
नेशनल डेस्क: चर्चित श्रद्धा हत्याकांड के मुख्य आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का सोमवार को नार्को टेस्ट होगा। पुलिस इसकी तैयारियों में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने विशेषज्ञों की मदद से 40 प्रश्नों की एक सूची तैयारी की है। पुलिस को उम्मीद है कि नार्को टेस्ट से केस को सॉल्व करने में काफी मदद मिलेगी। इस टेस्ट से पहले आरोपी आफताब की मेडिकल जांच होगी। शारीरिक और मानसिक रूप से फिट पाए जाने के बाद ही परीक्षण किया जाएगा।
नार्को टेस्ट के लिए प्रश्नावली तैयार
मिली जानकारी के मुताबिक, नार्को टेस्ट के दौरान आफताब से पूछे जाने वाले सवालों की सूची तैयार कर ली है। आरोपी आफताब से पूछे जाने वाले सवालों में श्रद्धा के साथ उसके रिश्ते, वह उससे कैसे मिला, उनके बीच बहस और झगड़ों के क्या कारण थे, उनकी आदतें और उनकी नापसंदगी जैसे प्रश्न शामिल होंगे।
आरोपी आफताब में जरा भी खौफ नहीं है: दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, अपनी प्रेमिका के कत्ल के दौरान हैवानियत की सारी हदें पार करने वाला आफताब में जरा भी खौफ नहीं है। उसके चेहरे पर पछतावे का नामो – निशान नहीं है। वह बिना घबराए और पूरे आत्मविश्वास के साथ पुलिस के जवालों का जवाब देता है। उन्होंने यह भी बताया कि आफताब लगातार अपने बयान बदलकर पुलिस को जांच से भटकाने की कोशिश कर रहा है।
जंगल में तलाशी अभियान जारी
सबूतों का पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस का तलाशी अभियान जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने एफएसएल की टीम के साथ छतरपुर के जंगल से मानव शरीर के कुछ अंग बरामद किए हैं। ये अंग श्रद्धा के ही हैं, जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।