शेयर बाजार की आज गिरावट के साथ शुरुआत
सेंसेक्स में 207 अंकों की गिरावट
निफ्टी 18246 अंकों पर खुला
बिजनेस डेस्क: आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई है। सोमवार को सेंसेक्स 207 अंकों की गिरावट के साथ 61456 अंकों पर जबकि निफ्टी 61 अंकों की गिरावट के साथ 18246 अंकों पर खुला है। निफ्टी में 150 अंकों की गिरावट के साथ 42286 अंकों के लेवल पर कारोबार शुरू हुआ।
आज के चढ़ने वाले शेयर
सेंसेक्स में आज के चढ़ने वाले शेयर केवल 5 हैं और इनमें मारुति, एचयूएल, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और भारती एयरटेल के नाम शामिल हैं. निफ्टी में टॉप 5 चढ़ने वाले शेयरों में ओएनजीसी, बीपीसीएल, भारती एयरटेल, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के नाम हैं।
आज के गिरने वाले शेयर
आज के गिरने वाले शेयरों के नाम में सबसे ज्यादा गिरावट आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, एचसीएल टेक, सन फार्मा, टाइटन, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक के नाम शामिल हैं।
ग्लोबल मार्केट का हाल
शुरुआती कारोबार में बाजार पर दबाव दिख रहा है। एसजीएक्स निफ्टी में 95 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है, यह फिलहाल 18250 अंकों पर कारोबार कर रहा है। डाऊ फ्यूचर्स पर भी दबाव दिख रहा है। इसमें करीब 100 अंकों की गिरावट आई है। क्रूड ऑयल की कीमत में भी कमजोरी बनी हुई है। ग्लोबल मार्केट में इस समय क्रूड ऑयल का भाव 87 डॉलर प्रति बैरल है।
डॉलर के मुकाबले रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपया 0.20 यानी लगभग 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.84 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा है।