इंडोनेशिया की जकार्ता में भूकंप के जोरदार झटकों से सहमा
भूकंप में 44 लोगों की मौत
भूकंप के रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.6 मापी
इंटरनेशनल डेस्क: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता सोमवार को भूकंप के जोरदार झटकों से सहम उठा। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप के तेज झटकों से अस्पताल की इमारह ढह गई, जिसमें 44 लोगों की मौत हो गई। जबकि 300 लोग घायल हो गए हैं। बचाव कार्य में जुटे अधिकारियों मरनेवालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। भूकंप का एपिसेंटर जावा के सियांजुर में था।
BREAKING 🇮🇩: Nearly 20 people killed and at least 300 injured in an #Earthquake that rattled Indonesia’s main island of #Java, a local official tells the media
“The info I got for now, in this hospital alone, nearly 20 died & at least 300 ppl are being treated”#Indonesia pic.twitter.com/ulQLniVOCZ
— Zaid Ahmd (@realzaidzayn) November 21, 2022
भूकंप के झटकों को महसूस करने के बाद राजधानी जकार्ता की गगनचुंबी इमारतों में काम कर रहे लोग फौरन बिल्डिंग से बाहर निकले। इस दौरान कुछ लोगों ने इमारतों के हिलने का वीडियो भी बनाया। जो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल है। सोशल मीडिया पर वायरल कुछ वीडियो में इमारतों के मलबे भी नजर आ रहे हैं। ये वीडियो आधिकारकि अकाउंट्स से शेयर नहीं किए गए हैं। लोग अपने अकाउंट्स से भूकंप के वीडियो शेयर कर रहे हैं। वहीं, एक यूजर ने उस अस्पताल के क्षतिग्रस्त इमारत का वीडियो शेयर किया है, जो भूकंप के झटकों को झेल नहीं सका। सबसे अधिक जानमाल को क्षति यहीं पहुंची है।
प्रशासन ने लोगों से इमारतों के बाहर रहने की अपील
प्रशासन ने लोगों से फिलहाल इमारतों के बाहर रहने की अपील की है, क्योंकि आफ्टरशॉक्स की आशंका है। सरकार ने भूकंप से प्रभावित हुए इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। दरअसल, इंडोनेशिया में भूकंप के झटके आमतौर पर आते रहते हैं। इससे पहले शुक्रवार को राजधानी जकार्ता में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 थी। हालांकि, इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
जी20 का शिखर सम्मेलन हुआ था संपन्न
बता दें कि इंडोनेशिया के बाली शहर में कुछ दिनों पहले ही जी20 का शिखर सम्मेलन संपन्न हुआ था। जिसमें भारत, अमेरिका, चीन, ईयू और ब्रिटेन समेत दुनिया के तमाम देशों के राष्ट्र प्रमुखों ने हिस्सा लिया था। इसी सम्मेलन के दौरान इंडोनेशिया ने भारत को अगले वर्ष के लिए जी20 की अध्यक्षता सौंपी थी।