फलकनाज का टीम इंडिया की अंडर-19 टीम में सिलेक्शन
न्यूजीलैंड के खिलाफ दिखाएंगी अपना जौहर
बेटी की कामयाबी को लेकर पूरा परिवार बेहद खुश
यूपी डेस्क: कहते हैं सफलता एक दिन में नहीं मिलती, मगर ठान लो तो एक दिन ज़रूर मिलती है और यह कहावत प्रयागराज की रहने वाली फलकनाज पर बिल्कुल सटीक बैठती है। फलक का सेलेक्शन भारतीय वूमेंस इंटरनेशनल टीम में हुआ है। फलकनाज टीम इंडिया की अंडर-19 टीम मैं बतौर तेज गेंदबाज और बैट्समैन के रूप में सिलेक्ट हुई है। फलकनाज बेहद गरीब परिवार से हैं उनके पिता स्कूल में चपरासी हैं जबकि उनकी मां हाउसवाइफ हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 नवंबर से मैदान में अपना जौहर दिखाएंगी फलकनाज
यमुना तट के किनारे एक कमरे में रहने वाली फलकनाज के जज़्बे और मेहनत की वजह से आज उनका परिवार अपनी बेटी पर नाज कर रहा है ।घर पर टीन की छत और एक ही कमरे में बिखरा हुआ सामान शायद यह तस्वीर देख कर हर कोई हैरान होगा कि इतने गरीब परिवार की लड़की ने भारतीय वूमेन टीम में अपनी जगह बनाई है। फलकनाज न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 नवंबर से मैदान में अपना जौहर दिखाएंगी।
बेटी की कामयाबी को लेकर पूरा परिवार बेहद खुश
बेटी की कामयाबी को लेकर पूरा परिवार बेहद खुश हैं।परिवार के लोग एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं ।परिवार में फलक की एक छोटी बहन और एक छोटा भाई भी है ।फलक के पिता का कहना है कि मोदी जी के स्लोगन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और दंगल मूवी को देख कर के उनको प्रेरणा मिली की बेटी भी आगे बढ़ सकती हैं। बेहद कष्टों के साथ उन्होंने अपने परिवार का संचालन किया है ।ना के बराबर सैलरी और उसके बाद 3 बच्चों का भार ।उन्होंने बताया कि जब फलक छोटी थी तभी से ही क्रिकेट देखने का और खेलने का शौक था । 5 साल पहले फलक की मुलाकात क्रिकेट कोच अजय कुमार यादव जी से हुई जिसके बाद उन्होंने फलक का दाखिला उनकी एकेडमी में कराया।अब फलक की इस कामयाबी को देखकर लगता है कि उनकी परवरिश में कोई चूक नहीं रही है
आज सभी के सपने को बेटी ने सच करके दिखाया है: फलक की मां
उधर फलकनाज की मां भी बेहद खुश हैं नम आंखों से उन्होंने कहा कि मुफलिसी के दौर में पूरे परिवार ने सपना देखा था कि उनकी बेटी भारत के लिए खेले और आज सभी के सपने को बेटी ने सच करके दिखाया है इससे अधिक खुशी क्या होगी। बस हम लोग दुआ दे रहे हैं कि फलक का परफॉर्मेंस शानदार रहे और फलक आने वाली कई बुलंदियों को छुएं
फलक की इस सफलता से बेहद खुश: क्रिकेट कोच
फलकनाज के क्रिकेट कोच अजय कुमार यादव भी फलक की इस सफलता से बेहद खुश हैं उनका कहना है कि फलक एक बेहद मेहनती खिलाड़ी है। उन्होंने कहा कि फलक कभी यह नहीं सोचती कि वह एक लड़की है । बोलिंग उसकी स्ट्रैंथ है और मैदान में भी खिलाड़ी को आउट करना उसका जुनून। हर स्थिति में खेलने के लिए फलकनाज तैयार रहती हैं और उनको उम्मीद है कि आने वाले मैचों में फलक का प्रदर्शन शानदार होगा
टीम इंडिया में उनका सिलेक्शन होना बेहद गर्व की बात: फलक
उधर, अखबार वाला की टीम से खास बातचीत करते हुए फलक ने कहा कि टीम इंडिया में उनका सिलेक्शन होना बेहद गर्व की बात है और इस उपलब्धि को वह एक चुनौती के रूप में भी ले रही हैं कि आने वाले मैचों में वह टीम इंडिया के लिए बेहतर से बेहतर परफॉर्मेंस करेंगी