ले. जनरल आसिम मुनीर होंगे पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने किया ऐलान
डीजी आईएसआई के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं आसिम
इंटरनेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाक सेना के नए प्रमुख के नाम का ऐलान कर दिया गया है। जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह अब जनरल आसिम मुनीर पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख होंगे।
दिलचस्प है कि उनका लेफ्टिनेंट जनरल का कार्यकाल, जनरल बाजवा के रिटायरमेंट के दो दिन पहले ही 27 नवंबर को खत्म हो रहा है। पाकिस्तान में नए आर्मी चीफ के नाम का ऐलान होने के बाद माना जा रहा है कि इस पर जारी राजनीति भी अब बंद हो जाएगी। ले. जनरल आसिम पहले डीजी आईएसआई के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं, वो फ्रंटियर फोर्स रेजिमेंट से आते हैं।
जनरल मुनीर के अलावा ले. जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को ज्वॉइन्ट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी (CJCSC) के तौर पर नियुक्त किया गया है। मरियम औरंगजेब के मुताबिक राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को इस बारे में जानकारी दे दी गई है और इससे जुड़ा विवरण भी उन्हें भेज दिया गया है।
बाजवा के फेवरेट हैं मुनीर
जनरल मुनीर जनरल कमर जावेद के पसंदीदा अफसरों में माने जाते हैं। लेफ्टिनेंट जनरल मुनीर ने मंगला में ऑफिसर्स ट्रेनिंग स्कूल कार्यक्रम के माध्यम से सैन्य सेवा में प्रवेश किया और उन्हें फ्रंटियर फोर्स रेजिमेंट में नियुक्त किया गया। साल 2017 में जनरल बाजवा ने ही उन्हें मिलिट्री इटेंलीजेंस का डायरेक्टर जनरल बनाया था जिसके एक साल बाद ही वो आईएसआईए के चीफ भी बन गए थे। हालांकि, केवल 8 महीने के बाद उन्हें इस पद से हटा दिया गया था। जनरल मुनीर ही वो शख्स हैं जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी से जुड़े भ्रष्टाचार के बारे में बातया था। जनरल के आरोप लगाने के बाद इमरान ने उन्हें पद से हटाया था।