अशोक गहलोत के बयान पर सचिन पायलट ने दी प्रतिक्रिया
सचिन पायलट ने बचकाना बयान न देने की सलाह दी
अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को कहा था गद्दार
नेशनल डेस्क: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच की कटाक्ष एक बार फिर खुलकर सामने आई हैं। गुरुवार यानी आज दिन में अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर बयान दिया। अशोक गहलोत ने सचिन पायलट की आलोचना करते हुए उन्हें गद्दार करार दिया था। अब सचिन पायलट ने अशोक गहलोत के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। सचिन पायलट ने अशोक गहलोत को इस तरह का बचकाना बयान न देने की सलाह दी है।
ये सारे आरोप निराधार हैं: सचिन पायलट
सचिन पायलट ने कहा कि ये सारे आरोप निराधार हैं। गहलोत साहब ने पहले भी मुझे नाकारा कहा, गद्दार कहा है। अशोक गहलोत अनुभवी नेता हैं। उन्हें सलाह कौन देता है? वे इस तरह का बचकाना बयान न दें। पूर्व डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि अशोक गहलोत के रहते पार्टी दो बार चुनाव हारी है। उन्हें इतना असुरक्षित महसूस नहीं करना चाहिए और साथ मिलकर काम करना चाहिए।
अशोक गहलोत का बयान
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2020 में राजस्थान में उभरे सियासी संकट का जिक्र करते हुए कहा था कि एक गद्दार सीएम नहीं बन सकता है। पार्टी हाईकमान सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बना सकती। उसने पार्टी को धोखा दिया और गद्दारी की। सीएम ने पायलट पर आरोप लगाया था कि उन्होंने बीजेपी नेता अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की थी और बीजेपी ने बगावत करने के लिए पैसा दिया था।