मॉन्टगोमरी काउंटी में बिजली के टावर से टकराया विमान
90 हजार से ज्यादा घरों की बिजली गुल
बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के प्रयास जारी
इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के मॉन्टगोमरी काउंटी में एक विमान बिजली के टावर से टकरा गया, जिसके कारण बड़े इलाके की बिजली गुल हो गई। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक विमान के बिजली के तारों से टकराने के बाद पूरे मोंटगोमरी काउंटी शहर में बिजली चली गई है। खराब मौसम को हादसे का कारण माना जा रहा है।
इस शहर में रहने वाले करीब 90 हजार घरों बिजली कटौती का सामना कर रहे हैं। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। शहर की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है।
दुर्घटना का शिकार हुआ छोटा विमान
वाशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक अमेरिका के मैरीलैंड राज्य में मॉन्टगोमरी काउंटी शहर में यह हादसा हुआ है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि चूंकि दुर्घटना का शिकार हुआ विमान छोटा था, इस कारण बिजली कटौती के अलावा इसका ज्यादा असर नहीं दिखा है।
माना जा रहा है कि खराब मौसम को ये हादसा हुआ है। हादसे के बाद बड़े इलाके में बिजली गुल हो जाने के कारण लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक मॉन्टगोमरी काउंटी शहर के करीब 90 हजार घर इस बिजली कटौती से जूझ रहे हैं।
बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के प्रयास
इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि बिजली की लाइन काफी ऊंची थी। खराब मौसम के दौरान विमान इसी बिजली लाइन से टकरा गया। अभी तक इस हादसे में है किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। स्थानीय बिजली विभाग की ओर से जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं। अफसरों ने जल्द ही बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का दावा किया है।