तेजी के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार
सेंसेक्स में दिखी 356 अंक की बढ़त
18,850 के करीब पहुंचा निफ्टी
नेशनल डेस्क: हफ्ते के चौथे कारोबार दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ खुला है। 30 शेयरों वाला बीएसई का सेंसेक्स 356 अंक की तेजी के साथ 63,456.64 के स्तर पर जाकर खुला। इसी तरह, 50 शेयरों एनएसई की निफ्टी 86.25 अंक की बढ़त के साथ 18,844.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बढ़ने वाले शेयर
आज आईटी स्टॉक्स में तेजी है तो टेक महिंद्रा 2.01 फीसदी, इंफोसिस 2 फीसदी, एचसीएल टेक 1.74 फीसदी, विप्रो 1.73 फीसदी, टीसीएस 1.55 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.50 फीसदी, लार्सन 1.28 फीसदी, डॉ रेड्डी 0.85 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
इन शेयरों में आई गिरावट
तेजी के बावजूद बाजार में जिन शेयरों में मुनाफावसूली है उनमें एचयूएल 0.94 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.67 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.49 फीसदी, पावर ग्रिड 0.36 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.35 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.18 फीसदी, एनटीपीसी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
एशियाई बाजारों में खरीदारी
भारतीय बाजार के साथ आज प्रमुख एशियाई बाजारों में भी तेजी का माहौल दिखाई दे रहा है। SGX Nifty 0.47 फीसदी, 225 निक्केई 1.12 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स 0.65 फीसदी और हैंगसेंग1.67 फीसदी की उछाल पर कारोबार कर रहे हैं।
अमेरिकी बाजार में लौटी खरीदारी
अमेरिकी बाजार में खरीदारी का दौर लौट आया है। Dow Jones 737.24 अंकों की तेजी के साथ 34,589.77 पर जाकर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 3.09 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए। इसके अलावा Nasdaq Composite 4.41 फीसदी की बढ़त के साथ 11,468 के स्तर पर जाकर बंद हुआ।