Breaking News

Chhatisgarh: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में 4 नवजात बच्चों की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

  • अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में 4 नवजात बच्चों की मौत

  • बिजली चले जाने के कारण हुई मौत

  • परिजनों ने किया जमकर हंगामा

नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में मातृ शिशु अस्पताल में बच्चे स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट एडमिट में 4 नवजात बच्चों की मौत हो गई। ये मामला रविवार रात की है। जहां शिशु अस्पताल में अचानक बिजली चली गई, जो घंटों गायब रही। सुबह पता चला कि चार नवजात बच्चों की मौत हो चुकी है। परिजनों को जब इस बात का पता चला तो अस्पताल में हंगामा मच गया। परिजनों ने बच्चों की मौत के पीछे अस्पताल की लापरवाही को बताया है।

Ambikapur News: मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दबाब कम करने शहरी पीएचसी में  बढ़ेंगी सुविधाएं - Ambikapur News: Facilities will be increased in Urban  PHC to reduce the pressure of Medical College Hospital

बच्चों की मौत बिजली चले जाने के कारण हुई: परिजन
परिजनों का कहना है कि बच्चों की मौत बिजली चले जाने के कारण हुई। बिजली बहुत देर तक गायब रही थी। अस्पताल प्रबंधन ने कोई व्यवस्था नहीं की थी। उन्हें सुबह में बच्चों के मरने की जानकारी दी गई। वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने लापरवाही की बात को खारिज किया है। उनका कहना है कि बिजली कुछ देर के लिए जरूर गई थी, लेकिन वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट चालू था। प्रबंधन का दावा है कि बच्चों की हालत पहले से नाजुक थी।

infant death | Zee News

बिजली विभाग ने झाड़ा पल्ला
वहीं, बिजाली विभाग ने स्पष्ट किया है कि अस्पताल की बिजली रात में नहीं काटी गई थी। मेडिकल कॉलेज की एमसीएच बिल्डिंग के पैनल में खराबी आई थी, जिसके कारण दो घंटे तक बिजली ठप रही। इसमें विभाग को कोई दोष नहीं है, बिजली सप्लाई जारी थी।

वेंटिलेटर काम नहीं कर रहा था, 4 नवजात बच्चों की मौत... छत्तीसगढ़ के अस्पताल  में जानलेवा लापरवाही - 4 infants died in Ambikapur Medical hospital due to  non fuctioning ventilator ...

स्वास्थ्य मंत्री ने जांच के दिए आदेश
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने घटना पर संज्ञान लेते हुए इसकी जांच कराने की बात कही है। उन्होंने स्वास्थ्य सचिव को एक कमिटी गठित कर बच्चों की मौत की जांच करने के निर्देश दिए हैं। सिंहदेव ने कहा – मैं खुद अस्पताल जाऊंगा और जायजा लूंगा। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात करने की बात भी कही है। बता दें कि पिछले साल भी इस अस्पताल में चार बच्चों ने तीन घंटे के भीतर दम तोड़ दिया था। जिसपर खासा बवाल हुआ था।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …