नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वित्त वर्ष 2023-24 के बजट से पहले अगले महीने दिल्ली में मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि मुख्य सचिवों का दूसरा राष्ट्रीय सम्मेलन जनवरी में दिल्ली में होगा। केंद्र और राज्य सरकारों के बीच भागीदारी को मजबूत करने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम होगा।
ये भी पढ़ें:-सदस्यों के समर्थन के बिना निर्णायक G-20 संभव नहीं : अमिताभ कांत
सम्मेलन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा केंद्रीय मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ युवा जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट भाग लेंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी, 2023 को संसद में 2023-24 का बजट पेश करेंगी।
इस बारे में ई-मेल भेजकर नीति आयोग के प्रवक्ता से टिप्पणी मांगी गयी, लेकिन उनकी तरफ से फिलहाल कोई जवाब नहीं आया है। मोदी ने इस साल जून में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में मुख्य सचिवों के तीन दिन के सम्मेलन की अध्यक्षता की थी।
ये भी पढ़ें:-Taj Mahal के वास्तविक इतिहास का पता लगाने की मांग वाली याचिका पर Supreme Court का सुनवाई से इनकार