रोनिल हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,
सपा विधायक ने सदन में भी उठाया मुद्दा,
रोनिल को मैं भाई मानती हूं,
(कानपुर)यूपी के कानपुर में हुए चर्चित रोनिल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बता दें कि बीते मंगलवार को सपा विधायक ने इस मुद्दे को सदन में भी उठाया था। पुलिस ने बताया कि रोनिल की हत्या साथ पढ़ने वाली छात्रा और उसके प्रेमी ने की है।
दरअसल चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर डी ब्लॉक में रहने वाले संजय सरकार का बेटा रोनिल सरकार वीरेंद्र स्वरूप श्याम नगर में इंटर का छात्र था 30 सितंबर को आज स्कूल गया था लेकिन घर नहीं लौटा अगले दिन सुबह उसका शव चंदारी के पास जंगल में रेलवे लाइन किनारे पड़ा मिला था पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोट आई और गला घोंटने से मौत की पुष्टि हुई थी इस मर्डर मिस्ट्री की जांच में 5 आईपीएस अफसर क्राइम ब्रांच और चकेरी थाने की पुलिस समेत कई टीमें लगाई गई हैं.
रोनिल हत्याकांड में गिरफ्तार साथी छात्रा और प्रेमी विकास के टेक्स्ट मैसेज से लेकर वॉट्सऐप चैट रिकवर करने में सफलता मिली।पुलिस ने जांच के दौरान साथी छात्रा के मोबाइल से जो चैट रिकवर किए हैं। उसमें वह हत्यारोपी विकास से बार-बार कह रही थी कि रोनिल को मैं भाई मानती हूं। रोनिल अच्छा लड़का है। मेरा उससे किसी तरह का प्रेम संबंध नहीं है।
जिसके बाद यह मामला परत दर परत खुलता चला गया। जब पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि शक के आधार पर हत्यारोपी विकास और साथी छात्रा से पूछताछ की गई थी। लेकिन सबूतों के अभाव में दोनों को छोड़ दिया गया था।