Breaking News

सीएम योगी ने दिया नोएडा को करोड़ो की सौगात

नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को नोएडा पहुंचे। सीएम योगी ने नोएडा के सेक्टर 108 में बने कमिश्नर ऑफिस का शुभारंभ किया। इसके बाद कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी पुलिस अधिकारियों के साथ लंबी बैठक भी किया। कमिश्नर ऑफिस का शुभारंभ के बाद नोएडा के पुलिस कमिश्नर को उनका स्थाई कार्यालय मिल गया। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह अब तक सूरजपुर स्थित पुलिस मुख्यालय के एसएसपी के दफ्तर में ही बैठ रहे थे


गौर करने वाली बात यह है कि योगी आदित्यनाथ सोमवार को नोए़डा के लिए 2,800 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दे देंगे। का शुभारंभ भी करेंगे। इन परियोजनाओं में सेक्टर 38ए जीआईपी के पास की मल्टी लेवल पार्किंग भी शामिल है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की सुबह नोएडा विकास प्राधिकरण की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। सीएम योगी बोटेनिकल गार्डन आएंगे, जहां सेक्टर-38 ए बोटेनिकल गार्डन में बन रही बहुमंजिला वाहन पार्किंग और सेक्टर-5 में पार्क के नीचे बन रही पार्किंग का उन्हें लोकार्पण करना है। बताया जाता है कि इन दोनों पार्किंग में करीब 7500 वाहन खड़े हो सकते हैं। मुख्यमंत्री सेक्टर-151ए में गोल्फ कोर्स और ग्रेनो एक्सप्रेस वे पर बनने वाले दो अंडरपास का शिलान्यास करने के साथ ही बायोडाइवर्सिटी पार्क सहित कुछ और परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

 

 

About admin

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …