इस्लामाबाद के फेमस संडे मार्केट में लगी भीषण आग
300 दुकानें और कई स्टॉल जलकर खाक
दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद
इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद स्थित संडे मार्केट में भीषण आग लग गई। घटना बुधवार रात की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना में 300 दुकानें और कई स्टॉल जलकर खाक हो गए। दमकल विभाग की 10 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हुई हैं। उनकी मदद के लिए पाकिस्तानी एयरफोर्स के दो गाड़ियों को भी लगाया गया है। इस्लामाबाद प्रशासन ने अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की पुष्टि नहीं की है।
Police Traffic Advisory!
Due to fire incident in Weekly Bazar H-9, diversions placed for traffic at H-9/3 Service Road East.
Alternatively, traffic is diverted to 9th Avenue.
Please keep the adjacent part of Srinagar Highway free to cooperate with rescue departments.
— Islamabad Police (@ICT_Police) December 7, 2022
सैंकड़ों दुकानें और दर्जनों स्टॉल जलकर खाक
इस्लामाबाद स्थित संडे मार्केट लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। यहां खरीदारी के लिए बड़े-पैमाने पर लोग जुटते हैं। इनमें राजधानी के बाहर के लोग भी शामिल हैं। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा है कि आग गेट नंबर सात के पास लगी, जहां पुराने कपड़े और कालीन बेचे जाते हैं। धीरे-धीरे आग बाजार के अन्य हिस्सों में भी पहुंच गया और देखते ही देखते सैंकड़ों दुकानें और दर्जनों स्टॉल जलकर खाक हो गए।
आग लगते ही बाजार में अफरातफरी मची
आग लगते ही बाजार में अफरातफरी मच गई। दुकानदार अपनी दुकान बचाने की जद्दोजहद करने लगे। लेकिन आग के विकराल रूप धारन करने के कारण उन्हें पीछे हटना पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही इस्लामाबाद पुलिस दमकलकर्मियों के साथ बाजार पहुंची और आग को बुझाने का काम शुरू किया। पुलिस ने बाजार की ओर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया है। पुलिस ने ट्वीट कर आम लोगों से बचाव अभियान में मदद करने को कहा है।
पाकिस्तान के गृह मंत्री ने इस घटना पर लिया संज्ञान
वहीं, पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब किया है। साथ ही राजधानी के डिप्टी कमिश्नर से बचाव अभियान की निगरानी रखने को कहा है। बता दें कि संडे मार्केट में आग लगने का इतिहास रहा है। इससे पहले साल 2017,2018 और 2019 में यहां अगलगी की घटनाएं हो चुकी हैं।