Breaking News

US House ने समलैंगिक विवाह कानून को दी मंजूरी, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जताई खुशी

  • LGBT समुदाय के लोगों को राहत

  • US House ने समलैंगिक विवाह कानून को दी मंजूरी

  • राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जताई खुशी

  • हजारों समलैंगिकों को मिलेगी राहत

इंटरनेशनल डेस्क:- अमेरिका में रहने वाले LGBT समुदाय के लोगों के लिए खुशखबरी है।अमेरिकी संसद ने गुरुवार को समान-सेक्स और अंतरजातीय विवाह की रक्षा के लिए कानून बनाने के लिए मंजूरी दे दी। इस बिल को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा गया है।बाइडन के साइन करने के बाद ये कानून बन जाएगा।ल को हाउस से 258 बनाम 169 वोट से पारित किया गया।

ये भी पढ़ें:-गैस लीक होने से बच्चे हुए बीमार,स्वीमिंग पूल में प्रतियोगिता की प्रक्टिस कर रहे था बच्चे

हजारों समलैंगिकों को मिलेगी राहत

इस बिल को कानूनी मान्यता मिल जाने के बाद उन हजारों समलैंगिक जोड़ों को राहत मिलेगी, जिन्होंने उच्चतम न्यायालय के 2015 के फैसले के बाद शादी की थी। इस फैसले के तहत देशभर में समलैंगिक शादियों को कानूनी मान्यता दी गई थी। पिछले महीने अमेरिकी सीनेट ने इस विधेयक को पारित किया था। सीनेट में बहुसंख्यक नेता चुक शुमर ने कहा था कि यह विधेयक लंबे समय से लंबित था।

जून में कोर्ट ने क्या कहा 

इससे पहले जून में, सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अब गर्भपात का संघीय संवैधानिक अधिकार नहीं है। जब रो बनाम वेड के फैसले को पलट दिया गया, तो न्यायमूर्ति क्लेरेंस थॉमस ने अदालत से 2015 के ओबेर्गफेल बनाम होजेस के फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया, जिसने समलैंगिक विवाह को मान्यता दी थी।

बाइडेन ने की तारीफ
राष्ट्रपति जो बिडेन ने पिछले सप्ताह विवाह अधिनियम के सम्मान के सीनेट पारित होने की सराहना की थी। उन्होंने एक बयान में कहा: “लाखों अमेरिकियों के लिए, यह कानून LGBTQI + और अंतरजातीय जोड़ों और उनके बच्चों के अधिकारों और सुरक्षा की रक्षा करेगा” बाइडेन ने कहा, “सदन द्वारा इस कानून को पारित करने और इसे मेरे डेस्क पर भेजने के बाद मैं व्हाइट हाउस में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं, जहां मैं तुरंत और गर्व से कानून में हस्ताक्षर करूंगा”।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने जताई खुशी

यूएस हाउस से इस बिल को पास होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि अमेरिकी कांग्रेस ने आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। बाइडेन ने कहा, ‘आज कांग्रेस ने यह सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया कि अमेरिकियों को उस व्यक्ति से शादी करने का अधिकार है, जिसे वे प्यार करते हैं।’ पिछले हफ्ते इस बिल को अमेरिकी सिनेट से पारित किया गया था। बिल के समर्थन में 61 वोट पड़े थे जबकि 36 लोगों ने इस बिल का विरोध किया था। उन्होंने आगे कहा, ‘इस बिल के पारित होने से लाखों LGBTQI और अंतरजातीय जोड़ों को मानसिक शांति मिलेगी। अब उन अधिकारों और सुरक्षा की गारंटी दी गई है, जिनके वे और उनके बच्चे हकदार हैं।’ बाइडेन ने कहा, ‘आज मैं और मेरी पत्नी जिल उन साहसी जोड़ों और प्रतिबद्ध वकीलों के बारे में सोच रहे हैं, जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रव्यापी विवाह समानता को सुरक्षित करने के लिए दशकों तक लड़ाई लड़ी है।’

नैंसी पैलोसी ने क्या कहा
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने कहा, “मैं आज विवाह अधिनियम के सम्मान के लिए मजबूत समर्थन के साथ खड़ी हुई हूं, जो हर अमेरिकी की गरिमा और समानता की रक्षा के लिए डेमोक्रेट्स की लड़ाई में एक ऐतिहासिक कदम है। “साथ ही उन्होंने कहा, “हमें अब द्विदलीय, द्विसदनीय आधार पर कट्टरपंथी अतिवाद का मुकाबला करने और समान-लिंग और अंतरजातीय विवाहों की अनुल्लंघनीयता को बनाए रखने के लिए कार्य करना चाहिए। एक बार कानून में हस्ताक्षर किए जाने के बाद, विवाह अधिनियम का सम्मान दक्षिणपंथी चरमपंथियों को बढ़ने से रोकने में मदद करेगा। प्यार करने वाले जोड़ों का जीवन, देश भर में बच्चों को आघात पहुँचाना और कड़ी मेहनत की प्रगति की घड़ी को पीछे करना।”

ये भी पढ़ें:-सोनिया गांधी का 76 वर्थडे आज, पीएम मोदी सहित कई दिग्गजों ने दी बधाई

About admin

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …