ट्विटर का 44 अरब डॉलर में अधिग्रहण,
ट्विटर ने ‘मोमेंट्स’ फीचर को बंद किया,
आने वाले समय में हमें ट्विटर 2.0 बनाना,
(इन्टरनेशनल डेस्क) ट्वीट चीफ एलन मस्क ने घोषणा की है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जल्द ही यूजर्स के 150 करोड़ अकाउंट को डिलीट करेगा।टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की तरफ से ट्विटर का 44 अरब डॉलर में अधिग्रहण करने के बाद लगातार चौंकाने वाले काम कर रहे हैं. पहले उन्होंने हजारों कर्मचारियों को एक ही झटके में नौकरी से निकाल दिया. इसके बाद उन्होंने एक ई-मेल संदेश जारी किया कि ऑफिस के लिए रास्ते में आ रहे या ऑफिस पहुंचने वाली सभी कर्मचारी वापस लौट जाए. कर्मचारियों को इस तरह नौकरी से निकालने की उनकी दुनियाभर में आलोचना हुई. उन्होंने अपने कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में कहा था कि आने वाले समय में हमें ट्विटर 2.0 बनाना है.
इन अकाउंट को डिलीट करने से ‘नेम स्पेस’ खाली होंगे, यानी ट्विटर के 150 करोड़ यूजरनेम फ्री होंगे जिन्हें एक्टिव यूजर इस्तेमाल कर पाएंगे।इससे पहले मस्क ने ट्वीट कर बताया था कि प्लेटफॉर्म से स्पैम/स्कैम अकाउंट हटाए जा रहे हैं, जिससे फॉलोअर्स की संख्या घट सकती है।इसके अलावा, ट्विटर ने ‘मोमेंट्स’ फीचर को बंद कर दिया है, जिसे मूल रूप से 2015 में लॉन्च किया गया था।
मस्क के इस फैसले से उन यूजर्स को फायदा होगा जो एक पर्टिकुलर यूजर नेम चाहते हैं लेकिन इसे ले नहीं पा रहे क्योंकि किसी ओर ने इसे पहले ही ले रखा है और वो उसका इस्तेमाल नहीं कर रहा। मस्क के इस कदम से स्पेस तो फ्री हो जाएगा, लेकिन इससे ट्विटर का यूजर बेस भी कम होगा। हालांकि मस्क ने उस हिस्से पर ज्यादा जानकारी नहीं दी है।